आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखे होंगे, जिन्हें देखकर आपके प्राण मुंह में आ जाते हैं. तो किसी वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार से चल रहे 52 पंखों को अपनी जीभ से रोकते हुए नजर आ रहा है, इन सब में उसने केवल 1 मिनट का वक्त लिया. शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है. अब सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर हैरानी भरे रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं.


अपनी जीभ से शख्स ने रोके 52 तेज रफ्तार पंखे


तेलंगाना के सूर्यपेट के निवासी क्रांति कुमार पनीकेरा ने सिर्फ एक मिनट में अपनी जीभ से 57 बिजली के पंखे बंद करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है. शानदार तालमेल और जान को जोखिम में डालकर सावधानी के साथ दिखाए गए इस करतब से सोशल मीडिया यूजर्स अपना सब कुछ भूल बैठे हैं. अपने साहसिक स्टंट के लिए अक्सर "ड्रिल मैन" के नाम से मशहूर पनिकेरा की हालिया उपलब्धि ने अपरंपरागत करतब दिखाने के लिए उनकी रेपोटेशन को और ज्यादा मजबूत कर दिया है.






1 मिनट से कम वक्त में कर दिखाया करतब


हाल ही में जीडब्ल्यूआर ने एक वीडियो शेयर किया. शेयर किए गए वीडियो में क्रांति कुमार पनिकेरा को एक्शन में दिखाया गया है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक मिनट में अपनी जीभ से 57 इलेक्ट्रिक पंखों को रोकने का रिकॉर्ड बनाया है. वीडियो में, पनिकेरा तेजी से घूम रहे पंखों की एक पंक्ति के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं, और अपनी जीभ का इस्तेमाल तेज गति और सटीकता के साथ हर पंखुड़ी को रोकने के लिए कर रहे हैं. उनकी हरकतें तेज और हैरतअंगेज हैं. इस करतब ने उनके शानदार अंदाज को दुनिया के सामने रखा है जिसका अब हर कोई दीवाना हो रहा है, तो कुछ लोग इसे पागलपन भी करार दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो


यूजर्स हुए हैरान


वीडियो को गिनीज बुक के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडीया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....ये क्या पागलपन है, फेमस होने के और भी तरीके हैं. एक और यूजर ने लिखा.....गजब है, ये काम कोई इंसान कैसे कर सकता है, अद्भुत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....रियल ड्रिल मैन ऑफ इंडिया.


यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी