मुंबई से बेंगलुरु फ्लाइट के वॉशरूम में 100 मिनट तक अटका रहा शख्स, होस्टेस ने दरवाजे के नीचे से भेजा मैसेज
Man Stuck in Loo For Entire Flight: मुंबई एयरपोर्ट से विमान ने तड़के करीब दो बजे उड़ान भरी. सीट नंबर 14D पर बैठा एक यात्री वॉशरूम में गया. वह बाहर आने की कोशिश करता रहा लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली.
Man Stuck in Aircraft Loo: मुंबई से बेंगलुरु विमान से जाते हुए एक शख्स के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसके बारे में वह कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था. दरअसल, सफर के दौरान वह प्लेन के वॉशरूम में फंस गया. टॉयलेट का गेट अंदर से अटक गया था, जिसके बाद वह सफर खत्म होने तक टॉयलेट में ही फंसा रहा. बेंगलुरु में पहुंचकर किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. यह हैरान कर देने वाला मामला मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइजेट की फ्लाइट संख्या SG-268 का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट से विमान ने मंगलवार तड़के करीब दो बजे उड़ान भरी. सीट नंबर 14D पर बैठा एक यात्री वॉशरूम में गया. वह बाहर आने की कोशिश करता रहा लेकिन उसमें उसे कामयाबी नहीं मिली. कुछ देर बाद गेट खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अंदर ही अटका रहा. क्रू मेंबर्स ने भी पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें भी इसमें कामयाबी नहीं मिली. इस दौरान एयरहोस्ट्रेस ने उसे कागज पर मैसेज लिखकर शांत रखने की कोशिश की. नोट में लिखा था कि ‘विमान कुछ देर में लैंड होने वाला है, ‘आप commode पर बैठे जाएं, जैसे ही विमान का गेट खुलेगा तकनीकी मदद बुलाकर गेट खोला जाएगा’
फ्लाइट लेट होने पर जमीन पर खाना खाते दिखे थे यात्री
हाल ही में इंडिगो की गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जिसकी वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यात्रियों को जमीन पर बैठकर खाना खाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और फ्लाइट के पास ही कुछ लोग बैठे और खाना खा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
ये भी पढ़ें-
मुंबई में BBQ नेशन की दाल-मखनी में मिला मरा हुआ चूहा, खाकर अस्पताल पहुंचा शख्स, पढ़ें पूरी खबर