हाथी की मूर्ति के नीचे फंस गया भक्त, पब्लिक बोली- इतनी ओवर भक्ति भी ठीक नहीं...! Video देखिए
Viral Video: गुजरात के मंदिर में हाथी की मूर्ति के नीचे एक भक्त फंस गया, जिसका वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिलचस्प होने के साथ ही साथ मजेदार भी है.
Trending Video: भारत कई धर्मों का देश है. लोग अक्सर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाते हैं और वहां अपनी-अपनी तरह से भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं. कुछ लोग देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कुछ अनोखा या चुनौतीपूर्ण तरीका अपनाते हैं. मंदिर में कई लोग दर्शन हेतु बिना चप्पल के तो कई भक्तों को भूखे-प्यासे भगवान के दरबार में जाते हुए देखा जाता है. हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये हमेशा उनके पक्ष में ही काम करेगा. इस बात का ताजा उदाहरण गुजरात के एक मंदिर में देखने को मिला, जहां एक भक्त हाथी की मूर्ति के नीचे ही फंस जाता है.
मंदिर परिसर में बनी एक हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ऐसा लगता है कि ये शख्स एक अनुष्ठान कर रहा था जब वह मूर्ति के नीचे जा फंसा. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये भक्त, अपने हाथों और शरीर का इस्तेमाल, ढांचे से बाहर निकलने के लिए कर रहा है, लेकिन कोई इन सबका कोई फायदा होता नहीं दिखाई देता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, पुजारी को भी शख्स की मदद करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
Any kind of excessive bhakti is injurious to health 😮 pic.twitter.com/mqQ7IQwcij
— ηᎥ†Ꭵղ (@nkk_123) December 4, 2022
बुरी तरह मूर्ति के नीचे फंसा शख्स
वीडियो में आपने देखा कि ये शख्स बुरी तरह से हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा हुआ है और लोग उससे तरह तरह के निर्देश दे रहे हैं ताकि वो बाहर आ सके. कई आगंतुक भक्त को सुझाव देते हैं, यहां तक कि वो शख्स अपने शरीर को घुमाने की कोशिश भी करता है और लोग भी मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन आदमी अटका रहता है. वीडियो यही कर खत्म हो जाता है, जिससे ये साफ नहीं हो पाता है की ये शख्स मूर्ति से बाहर निकलने में कैसे और कब कामयाब हुआ. वीडियो शेयर किए जाने के बाद से, अब तक इसे 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: