Trending Video: भारत कई धर्मों का देश है. लोग अक्सर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाते हैं और वहां अपनी-अपनी तरह से भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं. कुछ लोग देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कुछ अनोखा या चुनौतीपूर्ण तरीका अपनाते हैं. मंदिर में कई लोग दर्शन हेतु बिना चप्पल के तो कई भक्तों को भूखे-प्यासे भगवान के दरबार में जाते हुए देखा जाता है. हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये हमेशा उनके पक्ष में ही काम करेगा. इस बात का ताजा उदाहरण गुजरात के एक मंदिर में देखने को मिला, जहां एक भक्त हाथी की मूर्ति के नीचे ही फंस जाता है.


मंदिर परिसर में बनी एक हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ऐसा लगता है कि ये शख्स एक अनुष्ठान कर रहा था जब वह मूर्ति के नीचे जा फंसा. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये भक्त, अपने हाथों और शरीर का इस्तेमाल, ढांचे से बाहर निकलने के लिए कर रहा है, लेकिन कोई इन सबका कोई फायदा होता नहीं दिखाई देता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, पुजारी को भी शख्स की मदद करते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो देखिए:






 


बुरी तरह मूर्ति के नीचे फंसा शख्स


वीडियो में आपने देखा कि ये शख्स बुरी तरह से हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा हुआ है और लोग उससे तरह तरह के निर्देश दे रहे हैं ताकि वो बाहर आ सके. कई आगंतुक भक्त को सुझाव देते हैं, यहां तक कि वो शख्स अपने शरीर को घुमाने की कोशिश भी करता है और लोग भी मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं, लेकिन आदमी अटका रहता है. वीडियो यही कर खत्म हो जाता है, जिससे ये साफ नहीं हो पाता है की ये शख्स मूर्ति से बाहर निकलने में कैसे और कब कामयाब हुआ. वीडियो शेयर किए जाने के बाद से, अब तक इसे 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें:


ये तो जहरीले सांप को बच्चे की तरह नहला रहा है