Stunt Video: टैंकर के ऊपर स्टंट करना लड़के को पड़ा भारी, लेने के देने पड़ गए
Viral Video: वीडियो में एक नौजवान बिना शर्ट पहने चलते टैंकर (Tanker) के ऊपर चढ़कर कुछ स्टंट (Stunt) करता दिखाई देता है. इस लापरवाही की वजह से उसको लेने के देने पड़ जाते है.
![Stunt Video: टैंकर के ऊपर स्टंट करना लड़के को पड़ा भारी, लेने के देने पड़ गए Man stunt on tanker Lucknow video viral on social media Stunt Video: टैंकर के ऊपर स्टंट करना लड़के को पड़ा भारी, लेने के देने पड़ गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/382fbb39accd51ab0a518626742168741658128152_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने के लिए लोग आजकल क्या नहीं करते, यहां तक कि कभी कभी लाइक्स (Likes) के चक्कर में अपनी लाइफ को भी जोखिम में डाल देते हैं. ऑनलाइन ऐसे कई हैरतंगेज वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनमें सड़कों पर लोगों को तरह तरह के स्टंट (Stunt On Road) करते देखा जा सकता है. कई बार पुलिस इनका चालान काटकर गाड़ी जब्त करती हुए भी सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती है और कई ऐसा भी होता है जैसा इस वीडियो इस नौजवान के साथ हुआ है.
Twitter पर एक क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, Uttar Pradesh) का वीडियो है. देखा जा सकता है कि सड़क पर जा रहे एक टैंकर के ऊपर एक लड़के को चढ़ा हुआ है. ये लड़का बिना शर्ट पहने होता है और रात के अंधेरे में टैंकर के ऊपर पुश अप्स (Push Ups) लगाता नजर आता है और बाद में ऐसे ही कई स्टंट्स करता दिखाई देता है.
आप भी देखिए:
गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य-
— Shweta Srivastava (@CopShweta) July 17, 2022
बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान!
चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें! pic.twitter.com/vuc2961ClQ
पुलिस ने वीडियो किया पोस्ट
पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे शख्स ने अपने कैमरे से पूरा नज़ारा कैप्चर कर लिया जिसको लखनऊ पुलिस ऑफिसर श्वेता श्रीवास्तव (Cop Shweta Shrivastava) ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते समय एक कैप्शन भी दिया है जिसके जरिए पुलिस ने लोगों से ऐसे स्टंट न करने की अपील की है. कैप्शन में लिखा है, "गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य- बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें!"
क्या हुआ इस लड़के का ?
वीडियो में बाद में दिखाया गया है कि लड़का घायल अवस्था में बिस्तर पर पड़ा होता है और इसको कई गंभीर चोटें भी आई. जाहिर सी बात है कि इस स्टंट (Stunt) की वजह से लड़के का बाद में एक्सीडेंट हो जाता है जिसका परिणाम वीडियो में दिखाया गया है. इस वीडियो से हर उस युवक को सबक लेने की जरूरत है जो बेमतलब के स्टंट करके सड़कों पर खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) बनकर घूमते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: बाढ़ में Selfie Stick लेकर दौड़ती महिला का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल
Shocking Video: ये शख्स इस्तेमाल की हुई सीरिंज से बनाता है Lipstick, देखिए ये अजीबोगरीब वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)