Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से एक हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा वायरल वीडियो स्टंट के होते हैं. स्टंट मैन हजारों फिट की ऊंचाईयों पर ऐसे ऐसे स्टंट करते हैं कि किसी की भी रुह कांप जाए. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. वीडियो में शख्स का स्टंट करते करते बैलेंस बिगड़ गया और फिर जो हुआ उससे किसी की भी सांस थम सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्टंट के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स काफी ऊंचाई पर रस्सी के सहारे चल रहा है और स्टंट दिखाने की कोशिश कर रहा है. कुछ कदम तक वो ठीक चलता है. उसका बैलेंस भी ठीक दिख रहा है. लेकिन अगले ही पल वो डगमगा जाता है और अपने बैलेंस खो देता है. फिर देखते ही देखते वो शख्स हजारों फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है. हालांक, वीडियो में शख्स की पीठ पर पैराशूट बंधा दिखा रहा है और इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो सही सलामत नीचे उतर गया होगा.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
सोशल मीडिया पर इस शख्स का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहा है. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में लोग इस शख्स से पूरे वीडियो की मांग कर रहे हैं. नेटिजंस इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: