Trending News: खतरों के खिलाड़ियों को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खासा वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मौत के साथ नंगा नाच करता हुआ दिखाई दे रहा है. जी हां, जिन मधुमक्खियों को देखकर लोग अपने घरों में घुस जाते हैं ये शख्स उन्हीं मधुमक्खियों के छत्ते से सीधे शहद पी रहा है वो भी स्ट्रॉ लगाकर. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि भाई खतरे में नहीं है बल्कि भाई खुद एक खतरा है. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया.


स्ट्रॉ लगाकर मधुमक्खी के छत्ते से शहद पी गया शख्स


आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मधुमक्खी के छत्ते में स्ट्रॉ लगाकर सीधे शहद पीता नजर आ रहा है. यह वीडियो न केवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि इसे लेकर बहस भी शुरू हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के, मधुमक्खियों से भरे छत्ते में स्ट्रॉ डाल दी और फिर शहद चूसने लगा. मधुमक्खियों का झुंड उसके आस-पास मंडरा रहा था, लेकिन ये शख्स बिलकुल बेखौफ नजर आया.






मौत से खेलता नजर आया


इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. लोग इसे मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं, लेकिन इसके खतरों को लेकर जागरूकता फैलाने की भी जरूरत है. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. कई लोगों का कहना है कि शख्स अपनी जिंदगी से ऊब गया है. ऐसे वीडियो जहां एक ओर मनोरंजन का साधन बनते हैं, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी खड़ा करते हैं कि क्या लोग केवल फेसम होने के लिए अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल सकते हैं? 


यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग


यूजर्स ने पूछा, यमराज के साथ उठना बैठना है क्या?


वीडियो को log.kya.sochenge नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 1 लाख 78 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई का यमराज के साथ उठना बैठना है. एक और यूजर ने लिखा....ये शहद कहीं जान ना लेले तेरी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पावर ऑफ पव्वा.


यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो