Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन यूजर्स को हंसाने वाले मनोरंजक वीडियो की भरमार देखी जा रही है. ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं, जो काफी फनी होते हैं और लंबे समय तक यूजर्स देखकर अपने मूड को ठीक कर सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख कोई भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएगा.
वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स को एक्सरसाइज करते देखा जा रहा है. जिसके साथ अचानक ही एक घटना हो जाती है. जिसके बाद वह शर्मिंदगी से बचने के लिए अपना दिमाग लगाकर उस स्थिति से खुद को बाहर निकाल लाता है. फिलहाल उसके इस वीडियो को देख कर किसी भी यूजर्स के लिए अपनी हंसी को काबू कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. जिसे शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है 'शुरुआत चाहे जैसी भी रही हो, फिनिश हमेशा स्टाइल से होनी चाहिए. गुडमॉर्निंग' वीडियो में ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स पार्क में बने प्लेटफॉर्म पर लेट कर एक्सरसाइज करने की कोशिश कर रहा है. जिसमें वह अपने ज्यादा वजन के कारण लड़खड़ा कर गिर जाता है.
अचानक हुई इस घटना से शख्स सकपका जाता है लेकिन हिम्मत नहीं हारता है. इसके बाद भी एक्सरसाइज चालू रखता है, वीडियो में गिरने के बाद उठते ही शख्स प्लाटफॉर्म पर टिक कर पुशअप्स करने की कोशिश करने लगता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स एक्सरसाइज कर रहे शख्स की कभी हार न मानने की भावना की सराहना कर रहे हैं और साथ ही इंस्पायरिंग वीडियो शेयर करने के लिए आईपीएस अधिकारी काबरा को धन्यवाद दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: गोल्फ के मैदान पर धमाल मचा रही चिड़िया, चोंच में गेंद को लेकर दिखाया अनोखा खेल
Watch: टीवी पर धमाके की आवाज सुन दुम दबाकर भागी बिल्ली, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट