Taj Mahal आए पिता को अचानक आया हार्ट अटैक, फौजी बेटे ने यूं बचाई जान, लोगों का दिल जीत रहा ये Video
UP Viral Video: वायरल हो रहा ये वीडियो यूपी के आगरा का बताया जा रहा है, जहां ताज महल घुमने आए पिता को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद बेटे ने अपने पिता को हार्ट अटैक पड़ने पर CPR देकर उनकी जान बचा ली.
Agra Viral Video: आपने कई बार CPR यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन के बारे में सुना होगा. ये ऐसी प्रक्रिया है, जिसे हर इंसान को जानना जरूरी है. इसे आप लोगों की जिंदगी भी बचा सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेटा अपने पिता को सीपीआर देते नजर आ रहा है. खास बात ये है कि सीपीआर से शख्स के पिता की जान भी बचाई जा सकी. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहा ये वीडियो यूपी के आगरा का बताया जा रहा है, जहां ताजमहल घुमने आए पिता को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद बेटे ने अपने पिता को हार्ट अटैक पड़ने पर CPR देकर उनकी जान बचा ली. लोग अब शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सीपीआर के जरिये पिता की जान बचाते बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. हार्ट अटैक आने के बाद मेडिकल हेल्प आने तक बेटे ने तत्काल अपने पिता के मुंह से मुंह लगाकर सांसे देना शुरू कर दिया. वहीं, आसपास लोग मौजूद रहे.
#आगरा..!!#ताजमहल के अंदर #CPR देते का #लाइव_वीडियो_वायरल..!!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 15, 2023
पर्यटक को #सीपीआर देते का लाइव वीडियो हुआ वायरल..!!
ताजमहल देखने आए #पर्यटक को आया था हार्ट अटैक..!!
काफी देर तक CPR देने के बाद पर्यटक की लौटी #जान..!!
ताजमहल परिसर के अंदर वीडियो प्लेटफार्म का मामला..!!#viralvideo pic.twitter.com/4UuIQd4gIJ
जानें क्या होता है CPR?
इस प्रोसेस में अगर मरीज को कार्डियक अरेस्ट आया है तो वहीं उसी स्थान पर बिना देर किए मरीज की छाती को बार बार पंप किया जाता है यानी हथेलियों से छाती को तेज तेज दबाया जाता है ताकि दिल पंप कर सके और दिल में जो भी ब्लड है वो दिमाग और बाकी शरीर में पहुंच पाए. इससे उस समय मरीज जान बचाए रखने में आपातकालीन मदद मिलती है. CPR के दूसरे प्रकार में रोगी के मुंह में अपने मुंह से सांस यानी ऑक्सीजन दी जाती है. कुल मिलाकर CPR कार्डियक अरेस्ट में रोगी डॉक्टरी मदद आने तक बचाने की जद्दोजहद है.
कैसे बचाई जा सकती है जान?
बता दें कि कार्डिएक अरेस्ट के दौरान सही तरह से सीपीआर दी जाए तो रोगी की जान बच सकती है. डॉक्टर कहते हैं कि कार्डिएक अरेस्ट में प्रॉपर ब्लड सर्कुलेशन ना हो और दिमाग को आठ मिनट से ज्यादा वक्त तक रक्त ना मिले और रोगी ब्रेन डेड हो सकता है. ऐसी स्टेज में सीपीआर सबसे प्रभावी साबित होता है क्योंकि ये दिल को पंप करता है और कम ही सही लेकिन दिमाग तक रक्त पहुंचाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें-
महंगी गाड़ियों से आईं, फिर गेट पर रखे गमले लेकर हुईं फरार, दो लड़कियों के कारनामे का VIDEO VIRAL