Jugaad Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हम ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते देखते हैं. इनमें किसी बड़े मुश्किल काम को आसानी से करने के लिए कुछ क्रिएटिव लोग देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों जुगाड़ू लोगों की डिमांड इतनी तेजी से बढ़ गई है कि यूजर्स अपनी प्रॉब्लम भी सॉल्व करने के लिए सोशल मीडिया पर जुगाड़ू वीडियो (Jugaad Video) तलाशने में लगे रहते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि हर शख्स का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, जिसके बाहर वह अपनी एक गाड़ी खड़ी कर सके. फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जुगाड़ू शख्स देखा जा रहा है. वह पुरानी और खराब हो चुकी कार के पार्ट्स से घर के बाहर गाड़ी ठीक खड़ी कर ही देता है.
पुरानी कार को गेट से जोड़ा
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को देखा जा रहा है, जो खराब कार को घर के गेट के साथ खास तरीके से जोड़कर उसे गेट का हिस्सा बना देता है. इसे एक तरफ से देखने से ऐसा लगता है कि घर के बाहर एक कार खड़ी है. लेकिन ऐसा सच में नहीं होता है.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रही क्लिप में शख्स उस कार (Car) का दरवाजा खोलता है, जो की उस गेट का मुख्य हिस्सा होता है. जहां से घर के अंदर और बाहर जाया जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो हर किसी को हैरत में डाल रही है और इस नायाब जुगाड़ (Jugaad Video) को देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ें-
Viral Video: कार ने मैकेनिक को कुचला, चौंका देने वाला वीडियो देखिए
Funny Video: कुत्ते को आंखें घुमाते देख हंस पड़ेंगे आप, देखिए ये मजेदार वीडियो