Trending Train Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा चौंका देने वाला वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी ट्रेन की चपेट में आने के बावजूद आश्चर्यचकित रूप से बच जाता है. आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय." ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के एक आदमी के साथ भी हुआ.
वायरल हो रहा ये वीडियो इटावा जिले के भरथाना रेलवे स्टेशन का है. यहां एक आदमी के ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन गुजर जाने के बावजूद वो बाल-बाल बच जाता है. वीडियो में एक तेज रफ्तार ट्रेन को स्टेशन से गुजरते हुए देखा जा सकता है. एक आदमी अभी भी प्लेटफॉर्म और स्टेशन के बीच गुजरने वाली ट्रेन के ट्रैक पर ही फंसा हुआ है और प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यात्री सांस रोककर ट्रेन के गुजर जाने का इंतजार करते नजर आते हैं. ट्रेन के गुजरने के बाद आदमी पटरी से उठता नजर आता है जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों को काफी राहत मिलती है.
वीडियो देखिए:
क्या है पूरा मामला
दरअसल मंगलवार यानी 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ आगरा सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 9.45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आ गई. इसी बीच बकेवर के ग्राम नसीरपुर बोझा निवासी 30 साल के भोला सिंह ट्रेन से यात्रा करने पहुंचे थे और ट्रेन के आने से पहले ही हड़बड़ी में अचानक रेलवे ट्रैक पर गिर गए.
ट्रेन को आता देख भोला प्लेटफार्म की दीवार से सटकर पर लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. उसके गिरते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की भीड़ ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ट्रेन के गुजरने के बाद भोला सुरक्षित उठा और अपना बैग उठाते वीडियो में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से लिफ्ट लेते अंकल का Video वायरल, नहीं यकीन तो खुद देख लो