दांतों की फिलिंग के दौरान शख्स के साथ हुआ जानलेवा हादसा, निगल लिया डेंटिस्ट का ड्रिल बिट
अमेरिका में डेंटिस्ट के पास गए शख्स ने खांसते समय एक ड्रिल बिट को निगल लिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने कैंसर का पता लगाने वाले उपकरण से उसका सफल ऑपरेशन किया.
अमेरिका में एक डेंटिस्ट के पास गए शख्स की जान उस वक्त सकते में आ गई जब उसने दांत की सफाई में काम आने वाली एक ड्रिल बिट को निगल लिया. आपने ऐसे मामले सुने होंगे जिसमें डॉक्टर की भूल के कारण ऑपरेशन के दौरान मरीज के शरीर में कोई उपकरण रह जाते हैं. फिलहाल संयुक्त राज्य अमेरिका में सामने आए इस नए मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया है.
फेफड़ों के पास जा पहुंची ड्रिल बिट
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के इलिनोइस में एक शख्स अपनी रेगुलर जांच के लिए डेंटिस्ट के पास गया था. जहां दांतों में फिलिंग करने के दौरान डेंटिस्ट की ड्रिल बिट उसकी मुंह से होते हुए उसके फेफड़े तक जा पहुंची. जिसके कारण उसे जल्द से जल्द अस्पताल लाना पड़ा. जहां लंबे समय तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों के पास से डेंटिस्ट की ड्रिल बिट को बाहर निकाल दिया.
खांसने के दौरान हुआ हादसा
एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि डेंटिस्ट के पास गए शख्स की दांतों की फिलिंग के दौरान खांसने के कारण ड्रिल बिट उसके मुंह से होते हुए उसके फेफड़े तक पहुंच गई. 60 वर्षीय टॉम जोजसी ने सफल ऑपरेशन के बाद बताया कि जब उन्हें खासी आई तो उससे पहले उन्होंने सांस खीची, जिसके कारण वह ड्रिल बिट अंदर चली गई. इस दौरान उन्हें महसूस नहीं हुआ कि ड्रिल बिट उनके सांस की नली में नीचे जा रहा है.
कैंसर का पता लगाने वाले उपकरण से हुआ ऑपरेशन
वहीं टॉम जोजसी का सफल ऑपरेशन करने वाले पल्मोनरी एक्सपर्ट डॉ अब्दुल अलरायस का कहना है कि 'जब मैंने टॉम जोजसी का सीएटी स्कैन देखा, तो डेंटिस्ट की ड्रिल बिट वास्तव में उनके फेफड़ों के दाहिने निचले लोब पर बहुत नीचे थी.' फिलहाल अलरायस और उनकी टीम ने कैंसर का पता लगाने के लिए किए जाने वाले उपकरण के जरिए एक कठिन ऑपरेशन को सफल बना दिया.
इसे भी पढ़ेंः
पानी के बहाव को कम करने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही 'देसी तकनीक'
Watch: कन्वर्टिबल BMW से शो-ऑफ करना पड़ा महंगा, अगले ही पल शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो