जादू दिखाते हुए शख्स ने निगल ली पूरी तलवार, फिर हैरतअंगेज अंदाज में खोला उसका राज
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स तलवार को मुंह में डालकर निगलते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह इस तरह के जादू का सीक्रेट सभी को बताता है.
![जादू दिखाते हुए शख्स ने निगल ली पूरी तलवार, फिर हैरतअंगेज अंदाज में खोला उसका राज Man swallows whole sword while showing magic then reveals his secret जादू दिखाते हुए शख्स ने निगल ली पूरी तलवार, फिर हैरतअंगेज अंदाज में खोला उसका राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/bda5fbc6701758dc8237ff313d8bf3ad1678516622483212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Magic Viral Video: शहरों से लेकर गांवों में रहने वाले लोगों को अक्सर किसी के मेले के दौरान जादूगरी के करतब दिखा रहे लोगों की ओर आकर्षित होते देखा जाता है. फिलहाल कुछ लोगों का मानना है कि जादू असली में नहीं होकर बल्की एक छलावा होता है, जिसे जादूगर बड़ी ही सावधानी से लोगों की आंखों के सामने करता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि कुछ आसान सी ट्रिक्स को फॉलो करते हुए बड़े से बड़े कलाकार लोगों के सामने जादू को परफॉर्म करते हैं.
फिलहाल इन दिनों वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स को जादू की एक ट्रिक को आजमाते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह वीडियो में बताता है कि जादूगर इस ट्रिक को कैसे कर लेते हैं. वीडियो में शख्स की ट्रिक देख ज्यादातर यूजर्स के माथे पर पसीने छूट गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी एक धार दार तलवार को गले के अंदर डालने से पहले उसकी मयान को गले से नीचे उतारकर पेट में डालना किसी पागलपन से कम नहीं है.
— NO CONTEXT HUMANS 👤 (@HumansNoContext) March 10, 2023
जादू दिखा रहा शख्स
दरअसल सोशल मीडिया पर @HumansNoContext नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स स्टील की बनी तलवार को मुंह में डालकर निगलते देखा जा रहा है. जिस वह मुंह से निकाल कर बताता है कि इस ट्रिक को करने से पहले जादूगर अपने मुंह के जरिए पेट तक तलवार की मयान को डाल लेते हैं. फिर परफॉर्म के दौरान वह तलवार को उसी मयान में डालते हैं. जिससे की तलवार की धार से उनके शरीर के अंदरूनी पार्ट को नुकसान नहीं पहुंचता है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
फिलहाल इन दिनों वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जो सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4.7 मिलियन तकरीबन 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं एक लाख 16 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने हैरानी भरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि तलवार की मयान को मुंह के अंदर रखना ही किसी जादू से कम नहीं है.
यह भी पढ़ेंः पहले लगी 16 हजार करोड़ की लॉटरी, अब शख्स ने खरीदा 200 करोड़ का ऐसा घर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)