Fire Bath Video Viral: क्या आपने कभी किसी को आग से नहाते हुए देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है. आग ज्वलनशील होती है, अगर त्वचा के साथ इसका थोड़ा सा भी संपर्क हो जाए, तो शरीर जल उठता है. सिर्फ इतना ही नहीं, शरीर पर छाले तक पड़ जाते हैं. आग की वजह से इंसानों की मौत तक हो जाती है. यही वजह है कि हमें बचपन से ही सिखाया गया है कि आग से जितनी दूरी बनाकर रखी जाए, उतना बेहतर है.
हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको चौंकाकर रख दिया है. इस वीडियो में एक शख्स प्रकृति के नियमों की अवहेलना करता हुआ नजर आ रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति कैसे आग को खिलौना समझने की गलती कर रहा है. इस वीडियो से प्रकृति के नियमों के उल्लंघन की बात इसलिए उठ रही है, क्योंकि नहाने के लिए हर कोई पानी का इस्तेमाल करता है. पानी के अलावा ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जिसके जरिए शरीर को साफ किया जा सके. मगर वीडियो में दिख रहे शख्स ने नहाने के लिए पानी के साथ-साथ आग का भी इस्तेमाल किया है.
आग से नहाता दिखा शख्स
वायरल वीडियो में शख्स को आग से नहाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ये शख्स पानी के पाइप के नीचे बैठा हुआ नजर आ रहा है. पाइप के भीतर से आग और पानी दोनों ही निकल रहे हैं. उसके नीचे बैठा शख्स बड़े आराम से नहा रहा है. शख्स आग वाले पानी से न सिर्फ अपना सिर धो रहा है, बल्कि वह पूरे शरीर पर भी उसे गिरा रहा है. उसके पीछे दो व्यक्ति भी खड़े हैं. पाइप के भीतर से आग की लपटें सीधे निकल रही हैं, जबकि पानी नीचे की ओर गिर रहा है.
Creepy.org नाम के हैंडल से इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'नेचुरल गैस+आग+पानी'. ये इस बात की ओर इशारा करता है, कहीं न कहीं इस पानी में किसी तरह की गैस है, जिसे जला दिया गया है. हालांकि पानी की मौजूदगी के बाद भी आग बड़ी आसानी से जल रही है. 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 34 लाख बार देखा गया है.
लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी किए गए हैं. एक शख्स ने लिखा कि ये व्यक्ति लावा बाथ ले रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि यहां से नहाने के बाद अगर इस व्यक्ति ने सिगरेट जलाई, तो वह धमाके में उड़ सकता है. कुछ लोगों ने आग के पानी में नहाने की वजह से शख्स के स्वास्थ्य पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर किया स्मार्टफोन, मगर घर में आ गई ऐसी चीज, जिसे देख लोगों में फैल गई दहशत!