सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खौलते तेल में हाथ डालकर पकौड़े निकालता है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पकौड़े बेचने वाला कैसे हैरतअंगेज काम करता है. वीडियो रायपुर बस स्टैंड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखने को मिलेगा कि कढ़ाई में दाल पकौड़े तैयार हो रहे हैं.
तभी पकौड़े बेचने वाला शख्स पकौड़े निकालने के लिए किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करने की बजाय अपने हाथ का इस्तेमाल करता है. वहीं इस काम में उसे जरा सा भी डर भी नहीं लगता है. शख्स बेखौफ होकर खौलते हुए तेल में हाथ डालता है और पकौड़े को बाहर लाकर कागज पर रखता है.
कागज पर पकौड़े रखकर शख्स उसे ग्राहक को दे देता है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद शख्स के चेहरे पर किसी प्रकार का कोई डर भी देखने को नहीं मिलता है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर काफी अचंभित हो रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 82 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: ऐसा हेयर स्टाइल देख हर कोई डर जाएगा! अजीबोगरीब तरीके से कटे हैं बाल
Viral Video: कार ड्राइवर ने ट्रक से लटकते हुए आदमी की बचाई जान, देखें वीडियो