Adorable Viral Video: कहते हैं कि एक बच्चे के जीवन का आधार उसके माता-पिता (Parents) ही होते हैं. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि एक बच्चा अपने जीवन में जो कुछ भी सीखता है उसमें सबसे बड़ा योगदान उसके माता-पिता का ही होता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे और प्यारे बच्चों के काफी क्यूट वीडियो (Cute Video) मिल जाएंगे, जिनमें उनके माता-पिता उन्हें कुछ न कुछ सिखाते नजर आ जाएंगे.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटा सा बच्चा अपने पिता के साथ मस्ती करते नजर आता है. इस दौरान बच्चे का पिता अपने बच्चे के प्यारे पलों को कैमरे में कैद करता है और इसी दौरान वह उसे हेल्दी बनाने के लिए पुश-अप्स लगाने की ट्रेनिंग देते नजर आता है.






पिता के इंस्ट्रक्शन फॉलो करता दिखा बच्चा


वीडियो को जोशुआ टेराडा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें पिता अपने 6 महीने के बच्चे को पुश-अप्स लगाने के लिए प्रेरित करते और उसे इसकी तकनीक समझाते दिख रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बच्चा धीरे-धीरे अपने पिता के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए पुश-अप्स लगा लेता है.


बच्चे ने लगाया पुश-अप्स


6 महीने के छोटे से बच्चे को पिता (Father) की नकल उतारते और पुश-अप्स (Push-Ups) करता देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 9 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
बंदर के स्वैग को देखकर लोगों को हुई हैरानी, बोले- लाइफ हो तो ऐसी! देखिए Video 


ट्रेन से लिफ्ट लेते अंकल का Video वायरल, नहीं यकीन तो खुद देख लो