ज्वेलरी शॉप में गहने चुराने आई महिला को शख्स ने सिखाया 'सबक', भागने तक का नहीं दिया मौका- VIDEO
शॉपकीपर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि महिला एक चोर हो सकती है. वो ज्वैलरी आइटम्स को टेबल पर रखे जा रहा था. जैसे ही थोड़ी देर के लिए शॉपकीपर का ध्यान हटा, तभी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया.
![ज्वेलरी शॉप में गहने चुराने आई महिला को शख्स ने सिखाया 'सबक', भागने तक का नहीं दिया मौका- VIDEO Man Taught Lesson To Woman Who Came To Steal Jewellery Viral Video ज्वेलरी शॉप में गहने चुराने आई महिला को शख्स ने सिखाया 'सबक', भागने तक का नहीं दिया मौका- VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/920bd1ae6b100fdb3c97cd55002b3bb91695545513795635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिनदहाड़े चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. न सिर्फ पुरुष, बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो चोरी करने के इरादे से एक ज्वैलरी शॉप में घुसी थी. महिला ने पहले तो दुकानदार को कुछ ज्वैलरी आइटम्स दिखाने को बोला. जब वह गहने निकालकर दिखाने के लिए टेबल पर रखने लगा तो महिला ने उसकी आंखों पर पेपर स्प्रे छिड़क दिया और ज्वैलरी लेकर भागने लगी.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक बैग के साथ ज्वैलरी शॉप में आई हुई है. वह काफी देर तक शॉपकीपर से बात करती है और ज्वैलरी दिखाने को बोलती है. शॉपकीपर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि महिला एक चोर हो सकती है. वह उसे शरीफ महिला समझकर ज्वैलरी आइटम्स को टेबल पर रखे जा रहा था. जैसे ही थोड़ी देर के लिए शॉपकीपर का ध्यान हटा, तभी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया. उसने तुरंत बैग से पेपर स्प्रे निकाला और दुकानदार की आंखों में स्प्रे कर दिया.
दुकानदार ने महिला चोर को दबोचा
स्प्रे करने के बाद महिला टेबल पर रखे गहने लेकर भागने लगी. हालांकि तभी शख्स दौड़ता हुआ आया और उसने दुकान में ही महिला को दबोच लिया. महिला को पकड़ने के बाद दुकानदार ने उसे कई थप्पड़ लगाए. दुकानदार को पीटता देखकर दुकान में मौजूद दूसरा शख्स तुरंत दौड़ा-दौड़ा आया. यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अब यह तो नहीं मालूम कि यह घटना कहां की है. हालांकि इतना जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पकड़े जाने के बाद महिला की अच्छे से खातिरदारी हुई होगी. क्योंकि एक बार पकड़े जाने के बाद चोर के लिए बचकर निकल पाना बहुत मुश्किल होता है.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'कभी-कभी कठोर और क्रूर होना सेल्फ डिफेंस के लिए अच्छा होता है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'उन महिलाओं के साथ ऐसा ही होना चाहिए, जो महिला होने का फायदा उठाती हैं.'
ये भी पढ़ें: जल्लाद टीचर! LKG के बच्चे को डंडे से बेतहाशा पीटा, मासूम मांगता रहा माफी...मगर नहीं पसीजा दिल- VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)