Flight Viral Video: कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जब फ्लाइट में सवार यात्री ने हवाई जहाज के उड़ान में बाधा पहुंचाई है. ऐसा ही मामला अब एक बार फिर सामने आया है. दरअसल इस बार एक शख्स ने मलेशिया एयरलाइन के फ्लाइट में अचानक हलचल पैदा कर दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने खुद को अल्लाह का गुलाम बता रहा है.


इतना ही नहीं वह शख्स चीख-चीख कर दूसरे यात्रियों से पूछ भी रहा था कि क्या वह भी अल्लाह के गुलाम हैं? यह शख्स इतने पर ही नहीं रुका उसने प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी तक दे डाली. आश्चर्य की बात तो यह है कि वह शख्स ऐसा तब कर रहा था जब वह विमान हवा में उड़ रही थी.


प्लेन को बम से उड़ाने की दी धमकी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मलेशियन एयरवेज एम एच- 122 फ्लाइट में घटी. उस शख्स का नाम मोहम्मद बताया जा रहा है, जिसने कई बार ऐसी-ऐसी हरकत की जिससे लोगों के अंदर डर बैठ गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि यह शख्स उंगली दिखाकर लोगों को डरा रहा है. इस दौरान विमान में मौजूद कर्मी उन्हें शांत रहने की अपील करते हैं, जिसके बाद यह शख्स उससे भी पूछने लगता है कि क्या वह अल्लाह के गुलाम हैं?






 


मोहम्मद नाम का यह शख्स इतने पर भी नहीं रुका उसने प्लेन का बम से उड़ाने की धमकी तक दे डाली. जिसके बाद विमान कर्मी ने एक्शन दिखाते हुए उसके बैग को सर्च किया लेकिन उसमें किसी तरह का कोई खतरनाक सामान नहीं मिला.






सिडनी में शख्स को किया गया गिरफ्तार


यह फ्लाइट सिडनी से क्वालालंपुर जा रही थी. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने कई बार धमकी देते हुए अपने बैग में हाथ भी डाला जिससे लोग सहम गए. वहीं एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि यह व्यक्ति प्लेन में नमाज पढ़ रहा है. शख्स की इस हरकत के बाद उस फ्लाइट को सिडनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया गया जहां पुलिस ने आरोपी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें:  Video: आजादी के जश्न में पाकिस्तानियों ने एक-दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूंसे, पुलिस को भी कूट दिया, निकला AK-47...