Viral Video: इंसान को कई बार छोटी गलती करने के भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम वीडियोज देखी होंगी, जिनमें लोगों द्वारा की गई छोटी सी गलती उनपर बुरी तरह से भारी पड़ गई. कई बार इन गलतियों की वजह से बात जान तक पर बन आती है. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े होना तय है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सिगरेट पी रहा होता है. जब वो सिगरेट पी लेता है तो चलकर एक छोटे से गड्ढे की तरफ आता है. शख्स को लगता है कि यह कोई मामूली सा गड्ढा है, जिसमें वो जली हुई सिगरेट को फेंक सकता है. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस गड्ढे को वो मामूली समझकर उसमें सिगरेट फेंकने की योजना बना रहा है, वो गड्ढा कितना खतरनाक है. 


सीवर में फेंका सिगरेट


शख्स बिना कुछ सोचे-समझे जलती हुई सिगरेट सीधा गड्ढे में फेंक देता है. जैसे ही सिगरेट गड्ढे में जाती है, ठीक तभी एक जोरदार ब्लास्ट होता है. इस ब्लास्ट के कारण न सिर्फ शख्स औंधे मुंह गिर जाता है, बल्कि अच्छी भली जमीन के भी चिथड़े उड़ जाते हैं. इस ब्लास्ट के बाद हर तरफ कुछ देर के लिए धुआं छा जाता है और आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आते हैं. जिस शख्स ने गड्ढे में सिगरेट फेंका था, उसको भी गंभीर चोटें लगती हैं. दरअसल शख्स ने जिस गड्ढे को मामूल समझने की गलती की थी, उसके अंदर असल में सीवर था.



बुरी तरह घायल हुआ शख्स 


वीडियो में देखा ज सकता है कि शख्स अपने शरीर को घसीटकर उस जगह से निकलने की कोशिश कर रहा है. इस ब्लास्ट की वजह से उसका शरीर बुरी तरह से घायल हो चुका है और वह ठीक से उठ भी नहीं पा रहा है. बता दें कि सीवर से मीथेन गैस निकलती है, जो ज्वलनशील होती है. इसी के कारण यह ब्लास्ट हुआ, क्योंकि शख्स ने जलती हुई सिगरेट सीवर में डाल दी थी. 


ये भी पढ़ें: अगर तिल में दिखने लगे हैं ये 10 बदलाव, तो तुरंत डॉक्टर से कराएं अपनी जांच, हो सकता है कैंसर