Viral Wedding Video: शादी में दुल्हन को इस शख्स ने गिफ्ट में दिए इतने पैसे, लोग बोले - 'ऐसे रिश्तेदार हमें भी चाहिए'
अंकल दूल्हे के पास जाकर अपने गले से उतार कर उसे सोने की चैन पहना देते हैं. तो वहीं दुल्हन के पास जाकर अपनी जैकेट की जेब से नोटों के गड्डी निकालते हैं. और फिर नोटों की बरसात कर देते हैं.
![Viral Wedding Video: शादी में दुल्हन को इस शख्स ने गिफ्ट में दिए इतने पैसे, लोग बोले - 'ऐसे रिश्तेदार हमें भी चाहिए' man thrown 500 rupees notes at wedding function netizens reacted hilariously Viral Wedding Video: शादी में दुल्हन को इस शख्स ने गिफ्ट में दिए इतने पैसे, लोग बोले - 'ऐसे रिश्तेदार हमें भी चाहिए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/4f745ec8d123db32e221b4895f5812971707052675741907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Wedding Video: शादियों के फंक्शन से सोशल मीडिया पर अक्सर ही वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. कभी कोई दूल्हा ऐसी हरकत कर देता है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. तो कभी दुल्हन कुछ ऐसा कर देती है कि जिससे वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. तो कभी कभार शादियों में शरीक होने वाले रिश्तेदार और सगे संबंधी इस तरह की कोई हरकत कर देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक अंकल ने शादी में इ दूल्हे और दुल्हन को गिफ्ट में इतने पैसे दिए कि देखने वाला और कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शादी में अंकल की अमीरी देखिए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी का एक फंक्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए हैं. स्टेज के आसपास और भी लोग नजर आ रहे हैं. स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के पास एक अंकल आते हैं. जिन्होंने शादी जौसे फंक्शन को देखते हुए बड़े ही अजीब तरह के कपड़े पहने हुए हैं. जैसे कोई रोक शो देखने जा रहा हो. अंकल के कपड़े ही अजीब नहीं होते. बल्कि इसके बाद अंकल जो करते हैं. वह भी काफी अजीब होता है.
अंकल दूल्हे के पास जाकर अपने गले से उतार कर उसे सोने की चैन पहना देते हैं. तो वहीं दुल्हन के पास जाकर अपनी जैकेट की जेब से नोटों के गड्डी निकालते हैं. पहले वह दुल्हन को ₹500 का एक नोट देते हैं. इसके बाद वह एक और नोट देते हैं, फिर एक और, एक और... और देते ही चले जाते हैं. थोड़ी देर बाद वह दूल्हे के पास जाकर उसे भी कुछ नोट देते हैं. इसके बाद स्टेज पर गाना बजे लगता है तो अंकल बचे हुए पैसों को स्टेज पर ही उड़ा देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग खूब कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहा है यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर काफी लोगों की कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' सॉरी मैंने भी अंकल की तरह किया था लेकिन डांस बार में' एक और यूजर ने कमेंट किया ' थोड़ी देर बाद अंकल आके बोलेंगे बेटा दारू के नशे में दे दिए थे वापस कर दो' एक और यूजर ने कमेंट किया ' मुझे यह रिश्तेदार चाहिए अपनी शादी में'
यह भी पढ़ें: Video: भाई की शादी में बहन ने ढोल पर चढ़कर किया डांस, ढोल वाले का एक्सप्रेशन देख लोग बोले- 'भाई की किस्मत खुल गई'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)