Trending Video: सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर आए दिन 'पापा की परियों' के नाम के टैग के साथ सड़क पर स्कूटी दौड़ाती लड़कियों के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बात से कई बार सोशल मीडिया पर लोग भड़क भी जाते हैं कि क्या पापा की परी, पापा की परी लगाकर रखा है. अब आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो "पापा की परी" का नहीं, बल्कि "मम्मी के लाडले" का है. एक शख्स का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जो एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल के पहिए को हवा में उछाल देता है.


ट्विटर पर शेयर किए गया ये वीडियो एक पेट्रोल पंप पर कैप्चर किया गया है, जो एक सीसीटीवी फुटेज है. वीडियो में दिख रहे शख्स की हरकत को देखकर ऑनलाइन यूजर्स ने इसे "पापा का परा" करार दिया है. ये वीडियो इतना फनी है कि आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. हालांकि, किसी के भी गिरने का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, लेकिन कुछ हल्के-फुल्के एक्सीडेंट के वीडियो ऐसे होते है, जो आपको लोटपोट कर देते हैं.


वीडियो देखिए:
 





पेट्रोल भरवाने की जल्दबाजी में हुआ कांड


वीडियो में आपने देखा कि बाइक सवार पेट्रोल पंप पर लाइन में खड़े होकर, अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा हैं. एक बाइक सवार जैसे ही आगे बढ़ता है, उसके पीछे वाला बीच में आ जाता है.  ऐसे में जैसे ही तीसरा बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल को आगे बढ़ाने के लिए स्पीड लेने की कोशिश में क्लच दबाता है वैसे ही बाइक का अगला पहिया हवा में उड़ जाता है और मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा एक अधेड़ उम्र का आदमी बुरी तरह जमीन पर गिर जाता है, जबकि बाइक दूसरी बाइक पर जा चढ़ती है.


वायरल हुआ फनी वीडियो


ये वीडियो ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोर रहा है और साथ एक चर्चा को भी इसने जन्म दे दिया है. यूजर्स ये कह रहे हैं कि लोग पापा की परियों को बदनाम करते है, लेकिन लड़के भी किसी से कम नहीं होते. इस फनी वीडियो को देखकर बिना हंसे कोई रह नही रहा है. वीडियो इतना मजेदार है कि यूजर्स इस धड़ल्ले से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


बाइक स्टंट करके लड़की को कर रहा था इंप्रेस, अगले ही पल हो गई गज़ब बेइज्जती