Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) का सिलसिला लगातार जारी है. इन वायरल वीडियोज़ को देख इंटरनेट की जनता अपना अच्छा खासा टाइम पास कर लेती है. इनमें कुछ तो हैरान (Shocking) करने वाले होते हैं तो कुछ को देखकर बेहद मज़ा आता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों तेजी से देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुए ये वीडियो काफी हंसाने वाला है. इसे देख आप हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में आप एक शख्स को देखेंगे जो अंग्रेजी के एक शब्द का उच्चारण बताएगा. वीडियो देखने के बाद आप सिर पकड़ लेंगे और हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.






वायरल वीडियो में आप एक शख्स को वाइट बोर्ड के साथ देख सकते हैं. शुरुआत में तो ऐसा लगता है कि ये कोई टीचर है, लेकिन वीडियो में पता चलता है कि इसे तो कुछ मालूम ही नहीं है. ये शख्स अंग्रेजी के शब्द Empty के उच्चारण (Pronunciation) के बारे में बताता है.


मजेदार है ये 'टीचर'


आप वीडियो में देखेंगे कि ये पहले कहता है कि अगर Empty के आगे पीछे से दो अक्षरों को निकाल दिया जाए तो भी ये Empty ही रहेगा. सिर्फ एक अक्षक को हटाएंगे तो भी Empty ही रहेगा और पूरे शब्द को मिटा देंगे तो भी Empty ही रहेगा. वाकई में ये वीडियो काफी मजेदार है. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Tansu Yegen नाम के यूजर ने शेयर किया है. 22 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 76 से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि खूब री-ट्वीट भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: एक स्केटबोर्ड से कैसे फिसले राह चलते दो लोग? देखिए ये मजेदार वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: इंग्लैंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, हाईवे के साथ लगते जंगल में लगी आग