वीडियो देखकर ही खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन, शख्स ने गगनचुंबी बिल्डिंग पर ली ऐसी खतरनाक सेल्फी
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की छत पर लगे एंटीना के ऊपर खड़ा नजर आ रहा है.
![वीडियो देखकर ही खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन, शख्स ने गगनचुंबी बिल्डिंग पर ली ऐसी खतरनाक सेल्फी Man took a selfie while standing on the antenna of the Empire Building video goes viral वीडियो देखकर ही खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन, शख्स ने गगनचुंबी बिल्डिंग पर ली ऐसी खतरनाक सेल्फी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/7cf8f8d022486790f8abf9174a9c02c11724658052311855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: दुनिया में कई लोगों को हाइट इनटॉलेरेंस होता है जिसे एक्रोफोबिया भी कहा जाता है. इसका मतलब होता है ऊंचाई से भय. कई लोगों को ऊंचाई से नीचे देखने में भी डर लगता है तो कई लोग इसे इंजॉय करते हैं. यह वजह है कि बुर्ज खलीफा के टॉप पर जाना अपने आप में एक हैरानी वाली बात होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर लगे एंटीना के ऊपर चढ़कर बिना किसी सहारे के सेल्फी ली. इसकी ऊंचाई तकरीबन 1435 फीट है जो अपने आप में एक मानक पैमाना है.
1435 फीट की ऊंचाई पर खड़े होकर ली सेल्फी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की छत पर लगे एंटीना के ऊपर खड़ा नजर आ रहा है. 1435 फीट की ऊंचाई पर किया गया यह स्टंट अपने आप में एक रिकॉर्ड है और हर कोई इसे करने का दम भी नहीं रखता. शख्स बिल्डिंग के एंटीना पर खड़े होकर सेल्फी स्टिक की मदद से कैमरा पकड़े हुए है, इसके बाद वह कैमरे की पोजीशन को अपने सिर के ऊपर लाता है, जहां से शहर का पूरा नजारा साफ साफ देखा जा सकता है.
Man climbed to the top of the Empire State Building climbing 1435ft pic.twitter.com/jM4bie86L5
— Crazy Clips (@crazyclips_) August 24, 2024
वीडियो देख डर जाएंगे आप
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जितना दुबला पतला है उससे कई ज्यादा पतला बिल्डिंग पर लगा एंटीना है. एंटीने के ऊपर चढ़े शख्स को देखकर एक बार के लिए आपकी रूह कांप जाएगी. जैसे ही कैमरा घूमकर शख्स के सिर पर आता है आपको बिल्डिंग की ऊंचाई का अंदाजा भी हो जाता है. शख्स का बैलेंस और उसका अनुभव ही है कि वह इतना खतरनाक स्टंट कर पाया. अगर थोड़ी भी चूक इस स्टंट में हो जाए तो शख्स को जान से हाथ धोना पड़ सकता था.
यह सब करके मिलता क्या है
वीडियो को @crazyclips_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 21.4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 81 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सब करके लोगों को मिलता क्या है. एक और यूजर ने लिखा....कहते हैं इतनी ऊंचाई से गिरा पैसा किसी की जान ले सकता है, लेकिन सेल्फी स्टिक का क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...स्टंट के लिए अपनी जान को खतरे में डालना बहादुरी नहीं मूर्खता है.
यह भी पढ़ें: पेरिस पहुंचकर एफिल टॉवर के नीचे ऐसी हरकतें करने लगा भारतीय शख्स, सहम गई पास खड़ी विदेशी लड़की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)