Shocking: सैकड़ों मधुमक्खियों को हाथ में लेकर शख्स ने डिब्बे में डाला, वीडियो वायरल
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक शख्स का हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शख्स को सैकड़ों मधुमक्खियों को हाथ में लिए देख सकते हैं.
![Shocking: सैकड़ों मधुमक्खियों को हाथ में लेकर शख्स ने डिब्बे में डाला, वीडियो वायरल man took hundreds of bees in his hand and put them in the box video viral Shocking: सैकड़ों मधुमक्खियों को हाथ में लेकर शख्स ने डिब्बे में डाला, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/79d72d2540370ce45fbd6f56bd6f4b111657012435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bees Viral Video: मधुमक्खियों (Bees) का डर हम सबके के अंदर होता है. मधुमक्खियों को देखकर ही डर के मारे शरीर में अजीब सी कंपन होने लगती है. इनके काटने से असहनीय दर्द के साथ-साथ सूजन भी आ जाती है. सूजन भी ऐसी कि शीशे में अपनी शक्ल देखकर खुद ही हंसी आ जाए. कई बार तो मधुमक्खियों के काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे.
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने बाएं हाथ पर सैकड़ों मधुमक्खियों को रखा हुआ है. ऐसा लगता है कि मधुमक्खियों ने शख्स के हाथ पर ही छत्ता बना लिया है.
View this post on Instagram
डरावना है ये वीडियो..!
इस अजीबोगरीब वीडियो (Weird Video) को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. जहां कुछ लोग वीडियो (Video) देखने के बाद हैरान हैं, वहीं कुछ वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स सैकड़ों मधुमक्खियों को हाथ से ही डिब्बे में झटक देता है. सच में ये डरावना है.
सोशल मीडिया पर ये हैरतअंगेज वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख लोग हैरान भी हैं और मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yoo_bros नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 20 घंटे पहले पोस्ट किया गया था. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आखिर ये कैसे मुमकिन है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इस आदमी को मधुमक्खियों से डर नहीं लगता क्या?’
ये भी पढ़ें- Watch: इस आदमी की कैटवॉक आपको पागल कर देगी, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट
ये भी पढ़ें- Watch: फल बेचने का ये स्टाइल है बिल्कुल विचित्र, यूजर्स के उड़े होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)