26 साल की नौकरी में इस शख्स ने ली एक ही छुट्टी, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम हुआ दर्ज
Trending News: एक शख्स ने 26 साल की नौकरी में केवल एक ही दिन छुट्टी ली है. होली, दिवाली, दशहरा, भैया दूज या फिर रविवार को भी तेजपाल दफ्तर जाया करते हैं.
India Book of Records: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले तेजपाल सिंह ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. 26 साल की सर्विस में उन्होंने मात्र एक दिन की छुट्टी ली है. तेजपाल सिंह रविवार को भी दफ्तर जाया करते हैं. काम को अपना सब कुछ मानने वाले तेजपाल सिंह के इस अनोखे रिकॉर्ड को 'इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया है. तेजपाल सिंह के इस योगदान को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि जहां कॉर्पोरेट वर्ल्ड में जब हफ्ते में तीन छुट्टियों बहस छिड़ी हुई है. तो वहीं काम को लेकर तेजपाल सिंह अपने आप में एक मिसाल दी है.
26 वर्षों में केवल एक छुट्टी
तेजपाल सिंह अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिछले 26 साल की नौकरी में केवल एक ही दिन छुट्टी ली है. होली, दिवाली, दशहरा, भैया दूज या फिर रविवार को भी तेजपाल दफ्तर जाया करते हैं. बिजनौर के शुगर फैक्ट्री में काम करते हैं तेजपाल सिंह. साल 1995 से वो यहां काम करते हैं. नियम के अनुसार उन्हें साल में 45 दिन की छुट्टियां मिलती है. लेकिन आज तक उन्होंने केवल एक दिन की छुट्टी ली है. ऐसा वो अपनी मर्जी से करते हैं. जो कि अब ये एक रिकॉर्ड बन गया है.
कौन हैं तेजपाल सिंह?
तेजपाल सिंह ने साल 1995 के दिसंबर महीने में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी ज्वाइन की थी. कंपनी के नियम के अनुसार साप्ताहिक और त्योहार को मिलाकर तेजपाल सिंह को साल में तकरीबन 45 छुट्टियां मिलती हैं. लेकिन अब तक उन्होंने केवल एक ही छुट्टी ली है और ये छुट्टी भी उन्होंने साल 2003 में अपने छोटे भाई की शादी के लिए ली थी.
तेजपाल के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
तेजपाल सिंह के इस छुट्टी न लेने का रेकॉर्ड 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज कर लिया गया है. तेजपाल सिंह पुरे परिवार में अपने छोटे भाइयों के साथ रहते हैं. तेजपाल को दो बेटे और दो बेटियां हैं. तेजपाल के साथ काम करने वालों का कहना है कि वह हमेशा समय पर ऑफिस आते हैं और समय पर घर जाते हैं. वो अपनी मर्जी से कभी छुट्टी नहीं लेते.
यह भी पढ़ें: Video: टायर की जगह धारदार ब्लेड लगा कर बाइक भगाने लगा शख्स, जो बीच में आया वो ही कट गया