Viral Video: शख्स ने निकाली पालतू बिल्ली की फोटोकॉपी, मशीन से बाहर आया मजेदार प्रिंट
Cat Funny Video: सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को बिल्ली की फोटोकॉपी निकालते हुए देख सकते हैं. मशीन से जो प्रिंट बाहर आया वो आपको जरूर देखना चाहिए.
![Viral Video: शख्स ने निकाली पालतू बिल्ली की फोटोकॉपी, मशीन से बाहर आया मजेदार प्रिंट Man took out photocopy of pet cat funny video viral on social media Viral Video: शख्स ने निकाली पालतू बिल्ली की फोटोकॉपी, मशीन से बाहर आया मजेदार प्रिंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/78a742220acd335c6a80c274c7e0dc071660818746997457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cat Viral Video: फोटोकॉपी की मशीन (Photocopy Machine) किस काम आती है इस बारे में हम सब जानते हैं. डिजिटल मशीन में सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके कागज की एक फोटो लेता है जिसे आप स्टोर भी कर सकते है. इस तरह की मशीन में पहले डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लिया जाता है और उसके बाद प्रिंट निकाल दिया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी बिल्ली की फोटोकॉपी देखी है? चलिए आपको पूरी स्टोरी से विस्तार से समझाते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें आप एक शख्स को बिल्ली की फोटोकॉपी (Photocopy Of Cat) लेते हुए देख सकते हैं. हमें मालूम है कि आप यही सोच रहे होंगे ऐसा कैसे मुमकिन है, लेकिन हम आपको बता दें कि यही हकीकत है. एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया है.
— cats with jobs (@CatWorkers) August 16, 2022
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video)) में आप देखेंगे कि एक पालतू बिल्ली फोटोकॉपी मशीन पर सो रही होती है. ये शख्स फोटोकॉपी मशीन को ऑन करता है और मशीन किसी पेपर की बजाय बिल्ली को स्कैन करती है. आप इस पूरे प्रोसेस को वीडियो में देख सकते हैं.
बिल्ली की फोटोकॉपी
कुछ ही देर में मशीन स्कैनिंग पूरी कर लेती है और फोटोकॉपी का एक प्रिंट बाहर आता है. इस बिल्ली की फोटोकॉपी अब आप देख सकते हैं. हैं ना ये काफी मजेदार. शख्स ने सोती हुई बिल्ली की फोटोकॉपी निकाल दी. वाकई में हमारी दुनिया में अजीबोगरीब लोगों की कोई कमी नहीं है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Cats With jobs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 17 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. 54 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पहली बार आतिशबाजी देखकर मुस्कुराने लगा मासूम बच्चा, यूजर्स बोले- So Cute...
ये भी पढ़ें- Shocking: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा ये शख्स, इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई गाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)