Vande Bharat Express: सोचिए अगर आप किसी अपने को ट्रेन में छोड़ने जाते हैं और खुद ही ट्रेन में फंस जाएं तो कैसा होगा? हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वाक्या शेयर किया गया है. दरअसल, एक शख्स अपनी पत्नी को वंदे भारत एक्सप्रेस में छोड़ने गया था. लेकिन ऑटोमेटिक दरवाजा बंद होने के बाद ट्रेन में ही फंस गया. इसके बाद उसे अपनी पत्नी के साथ पूरा सफर तय करना पड़ा. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @imkosha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, कोशा नाम की जिस यूजर ने इस मजेदार किस्सा सुनाया है, वह ट्रेन में फंसे शख्स की बेटी है. लड़की ने अपने पेरेंट्स के साथ हुई घटना की जानकारी एक्स पर शेयर की है. एक्स यूजर ने बताया कि उसकी मम्मी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार वडोदरा से मुंबई की यात्रा कर रही थीं. चूंकि, उनके पास दो बड़े बैग थे, इसलिए उसके पापा ने मां को स्टेशन छोड़ने के लिए पहुंचे और फिर सामान को सेट कर दिया. लेकिन ऑटोमेटिक दरवाजा बंद होने के बाद वह ट्रेन में ही फंस गए और उन्हें मम्मी के साथ ही सफर करना पड़ा.






एक्स यूजर ने बाताई पूरी कहानी


एक्स यूजर ने बताया कि उसके पापा ने टीसी से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन टीसी ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है. लड़की ने बताया कि उसके पापा अगले स्टेशन यानी सूरत में उतरेंगे और उनकी कार अभी वडोदरा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Viral: टेस्ट और इंटरव्यू के बाद कंपनी ने भेजा रिजेक्शन का मेल, शख्स बोला- 'खुशी हुई, कम से कम...'