Man Travelled Hanging Under Train: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. जिन्हें देखने के बाद आप बुरी तरह हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक घटना इन दिनों सामने आई है. जिसे जानने के बाद आप भौचक्के रह जाएंगे. आपने रेलवे ट्रैक पर और ट्रेनों पर खतरनाक से स्टंट करते हुए बहुत से लोग देखे होंगे. इन खतरनाक स्टंट में कई लोगों की जान भी गई है. लेकिन फिलहाल जो घटना सामने आई है वह इन सभी स्टंट से बढ़कर है.


आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए कई लोग ट्रेन के नीचे ट्रैक पर लेट जाते हैं. और उनके ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है. लेकिन जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ट्रेन के नीचे लटक कर एक शहर से दूसरे शहर कई किलोमीटर तक चला आया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला. 


290 किलोमीटर ट्रेन के नीचे लटक कर यात्रा


मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है. यहां एक युवक को ट्रेन के नीचे लेट कर यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. ट्रेन नंबर 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस जब जबलपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. तो वहां रेलवे कर्मचारियों की ओर से ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की  जांच चल रही था.


यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब




इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने एक शख्स को एसी डिब्बे के नीचे बनी हुई एक ट्राॅली में लेटा हुआ देखा. इसके बाद उसे युवक को रेलवे कर्मचारियों ने जबरदस्ती उसे जगह से निकला. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से बैठकर जबलपुर तक पहुंचा है. इन दोनों स्टेशनों की दूरी की बात की जाए तो वह 290 किलोमीटर है. 


यह भी पढ़ें: नॉर्थ इंडियंस को लेकर बेंगलुरु की लड़की ने कह दी ऐसी बात, शुरू हो गई बहस


वजह नहीं आई सामने


इसके बाद रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने ट्राली के भीतर लेट कर यात्रा कर रहे युवक को पकड़ लिया और उसे RPF के हवाले कर दिया. इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि युवक ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए इस तरह का कम क्यों उठाया. 


यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी, बिग बॉस में बड़ा पाव गर्ल से लेकर राम मंदिर शिलान्यास तक, देखिए साल 2024 के सबसे वायरल मोमेंट्स