45 साल बाद बचपन की नैनी से मिलने स्पेन से अमेरिका पहुंचा शख्स, Video देखकर नम हो जाएंगी आंखें
Viral Video: एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक आदमी ने 45 साल बाद अपने बचपन की नैनी को ढूंढ निकाला और उससे मिलने 8 हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचता है.
![45 साल बाद बचपन की नैनी से मिलने स्पेन से अमेरिका पहुंचा शख्स, Video देखकर नम हो जाएंगी आंखें Man travels Spain to Bolivia to meet her childhood Nanny after 45 years emotional viral video on social media 45 साल बाद बचपन की नैनी से मिलने स्पेन से अमेरिका पहुंचा शख्स, Video देखकर नम हो जाएंगी आंखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/4b1a3fef8b1356cbbf6364db5008591b1664528911491452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Nanny Video: सालों बाद अपने किसी खास इंसान से मिलने में जो खुशी होती है उसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इसी तरह का एक वीडियो ऑनलाइन देखा गया है जो लोगों को बहुत भावुक कर रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स 45 साल बाद अपनी बचपन की नैनी से मिलने के लिए स्पेन से बोलीविया (Spain to Bolivia) पहुंच जाता है. ऐसे वीडियो देखकर लोगों की आंखों में खुशी आ जाती है.
ट्विटर पर एक इमोशनल वीडियो वायरल (Viral Emotional Video) हो रहा है जिसमें स्पेन में रहने वाला जुआनिटो जोंसन नाम का एक शख्स अपने बच्चों की नैनी से 45 साल बाद मिलने साउथ अमेरिका जाता है. वीडियो में नैनी का रिएक्शन देखकर आपकी आंखे नम हो सकती हैं.
वीडियो देखिए:
After more than 45 years apart this man finds his former nanny named Ana. An incredible woman who took care of him as a child as if he were her own son. (🎥:juanitojonsson)
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) September 28, 2022
pic.twitter.com/yyum2gvhz0
बहुत इमोशनल है ये वीडियो
वीडियो को पहले खुद जोंसन ने कुछ महीने पहले अपने पर्सनल इंस्टाग्राम पेज (Instagram Page) पर पोस्ट किया था. हालाँकि, क्लिप को ट्विटर (Twitter) के एक पॉपुलर पेज गुडन्यूज़ मूवमेंट (Good News Movement) ने फिर से शेयर किया है जिसके बाद इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, "45 से अधिक वर्षों के बाद इस आदमी को एना नाम की अपनी पूर्व नैनी मिलती है. एक अविश्वसनीय महिला जिसने एक बच्चे के रूप में उसकी देखभाल की जैसे कि वह उसका अपना बेटा हो."
ये भी पढ़ें:
जेब्रा बनने का नाटक कर रहा था आदमी, शेरनियों ने घेरकर ऐसे चखाया मजा, Video देखिए
Desi Jugad: मां ने भिड़ाया अपना देसी दिमाग, साइकिल पर बनाई इनोवेटिव बैकसीट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)