बच्चे इतने शरारती होते हैं कि उनसे कोई काम करवाना माता-पिता के लिए एक मुश्किल भरा टास्क हो जाता है. बच्चे बाल कटवाते, इंजेक्शन लगवाते और फोटो खिंचवाते वक्त बहुत शरारतें करते हैं. कई बच्चे तो ऐसे होते हैं, जो रोने लग जाते हैं. ऐसी स्थिति में पैरेंट्स को अपना काम निकलवाने के लिए बच्चों के साथ बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है. ऐसी ही जद्दोजहद एक पिता को करनी पड़ी है.


दरअसल पिता अपनी बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाना चाह रहा था, लेकिन बेटी कुर्सी पर बैठने को तैयार नहीं हो रही थी. पासपोर्ट वर्कर ने कहा कि अगर उसकी फोटो खिंचवानी है तो उसे चेयर पर बैठाना होगा. इसके जवाब में पिता कहते हैं कि वह गोद से नीचे नहीं उतरेगी. फिर पासपोर्ट वर्कर ने कहा कि अगर आप पासपोर्ट फोटो चाहते हैं तो आपको कोई हल निकलना होगा. जिसके बाद पिता ने कहा कि 'एक आइडिया है'. 


पिता ने लगाया गजब का दिमाग


पिता के आइडिया के बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी. अपनी बेटी की पासपोर्ट फोटो खिंचवाने के लिए पिता ने एक सफेद रंग का चादर लपेट लिया और उसे गोद में पकड़कर अपने साथ ही बैठा लिया. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसमें पिता को सफेद चादर में लिपटकर बेटी को गोद में लिए चेयर पर बैठे देखा जा सकता है. 



यूजर्स ने की टेक्नीक की तारीफ


बच्चे की फोटो खिंचवाने की ये टेक्नीक सोशल मीडिया यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है. एक यूजर ने कहा, 'वह प्यारी है और आप बहुत चालाक हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जब मेरा बड़ा बेटा छोटा था तो उसे फर्श पर एक शीट पर लिटा दिया गया था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह सच है. पासपोर्ट के लिए मेरे बेटे की फोटो भी बिल्कुल इसी तरह खींची गई थी.'


ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के किनारे चल रही थी मां, अचानक हाथ से फिसलकर गहरे नाले में जा गिरा बच्चा, घंटों ढूंढने पर भी नहीं मिला, देखें Video