Trending Sher Ka Video: सोशल मीडिया पर कुछ लोग वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कभी-कभी वो ऐसे खतरनाक काम भी कर जाते हैं जिसमें उनकी जान पर बन आती है. बिलकुल ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक आदमी और शेर के शावकों (Lion Cubs) के बीच की डरावनी नोलझोंक को दिखाया गया है.


इंस्टाग्राम पर एक चौंका देने वाला वीडियो (Shocking video) सामने आया है जिसमें एक युवक शेर के दो शावकों को दुलारने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. ये दोनों शावक फोर व्हीलर के ऊपर बैठे हैं और उनके साथ वीडियो बनवाता एक आदमी नजर आ रहा है. वीडियो को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए ये आदमी उनमें से एक शावक को सहलाने की कोशिश करता है मगर आगे जो होता है वो आपको हैरान कर देगा.


वीडियो देखिए:


 






क्या हुआ वीडियो में आगे..


वीडियो में आगे आपने देखा कि कैसे शेर के बच्चे को इस आदमी का सहलाना बिलकुल पसंद नहीं आता है और वो उस पर गुर्राने लगता है जिसके बाद आदमी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. शेर के बच्चे का रिएक्शन देखकर आदमी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है.


वीडियो हुआ वायरल


इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले पोस्ट किए गए इस खतरनाक वीडियो को ढाई लाख से अधिक लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिले चुके हैं. वीडियो देखकर लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए है. एक यूजर ने लिखा है कि, "ये शेर के बच्चे हैं कोई खिलौने नहीं हैं." एक दूसरे ने एडवाइज दी है कि, "यह बहुत खतरनाक है, कृपया इसे दोबारा न आजमाएं"


ये भी पढ़ें:


गगनचुंबी इमारत पर शख्स ने की कूद-फांद, किसी फिल्मी सीन की तरह है ये खतरनाक Video


Viral Post: कस्टमर को Domino’s Pizza में मिले कांच के टुकड़े, कंपनी ने दिए जांच के आदेश