Watch: गाड़ी के टायर के नीचे फंस नोट को चुराने के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत, हो गई ऐसी हालत कि आज तक है पछतावा
Trending Video: सड़क पर गाड़ी के नीचे फंसे नोट को निकालने के लिए शख्स ने ऐसी हरकत की इसे आज तक पछतावा होता है. वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
![Watch: गाड़ी के टायर के नीचे फंस नोट को चुराने के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत, हो गई ऐसी हालत कि आज तक है पछतावा Man tries to stole note trapped under car tyre what happend next in this funny trending video is ROFL Watch: गाड़ी के टायर के नीचे फंस नोट को चुराने के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत, हो गई ऐसी हालत कि आज तक है पछतावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/214fcedf0fb0473f46831c671af735bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Viral Video: अकसर कुछ मसखरे लोग प्रैंक करने के लिए सड़क पर बड़ी रकम के नोट रख देते हैं और दूसरे की लालच भरी नीयत उन्हें प्रैंक का शिकार बना देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है लेकिन इस मजेदार वीडियो में सिर्फ इतना ही नहीं है. वीडियों के अंत में शख्स की एक नोट के चक्कर में जो हालत हुई है उससे से आज तक पछताता होगा.
दरअसल, सड़क पर गुजरते हुए इस शख्स की नजर आचानक एक नोट पर पड़ती है. ललचाया शख्स इस नोट को उठाने की कोशिश करता है लेकिन ये नोट गाड़ी के टायर के नीचे फंसा है. ऐसे में इसे खींचने से नोट फट जाता और किसी काम का नहीं रहता. ऐसे में पहले ये शख्स कोशिश करता है वह टायर के पास झुक जाता है और नोट लेने के लिए अपने जूते के फीते को बांधने का नाटक करता है लेकिन गाड़ी के नीचे से नोट को नहीं निकाल पाता. इसके बाद उसका लालच और बढ़ता है और ये शख्स कार को पीछे से धक्का लगाने की भी कोशिश करता है, लेकिन वह उसमें नाकामयाब रहता है.
यहां देखिए ये मजेदार वीडियो:
View this post on Instagram
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये शख्स तमाम कोशिशों के बाद थक हार कर सामने एक कैफे में बैठ जाता है और गाड़ी से चलने का इंतजार करता है. लेकिन ये शख्स इस बात से पूरी तरह बेखबर है कि गाड़ी के चलने के बाद इसकी क्या हालत होने वाली है. इस बीच एक महिला वहां से गुजर रही होती है और उसे लगा कहीं वह नोट उठा ना ले, लेकिन उसने नोट को नहीं देखा और आगे चली गई. इसके बाद एक सफाईकर्मी वहां पहुंचता है, लेकिन जैसे ही वह नोट के करीब जाता है तो उसका जाने का समय हो जाता है और वह बिना नोट को देखे ही चला जाता है.
ये भी पढ़ें: Watch: बारात के आने के बाद दुल्हन ने तोड़ी पुरानी परंपरा, घोड़े पर बैठकर की ये हरकत कि हर कोई रह गया सन्न
मजेदार हिस्सा इसके बाद आता है जैसे ही गाड़ी की मालकिन आती है और वो गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाती है. जैसे ही गाड़ी गुजरी और नोट के ऊपर से टायर हटा तो ये शख्स उठकर वहां तक पहुंच भी नहीं पाया. सड़क के उस पैर उसके साथ बैठे दर्जनों लोगों की भी निगाह उसी नोट पर भी और सभी दौड़कर उस पैसे को लेने के लिए दौड़ पड़े. यह देखकर शख्स बिल्कुल हैरान रह गया और आगे बढ़ पाने की हिम्मत नहीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Trending Video: ना गुलाब का फूल, ना रोमांटिक डिनर डेट, गाड़ी में लिफ्ट देकर लड़का मंडप तक ले आया हसीना को
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)