Viral Video: शख्स ने बताया पत्नी को सुधारने का नायाब तरीका, चंद सेकंड में पकड़ने लगी पैर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों यूजर्स को खूब भा रहा है. इसमें एक शख्स अपनी पत्नी को डराकर उसे सुधारते दिख रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
Funny Viral Video: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और तकरार वाला बहुत नायाब रिश्ता होता है. जिसमें अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ लड़ते-झगड़ते, रूठते-मनाते और एक दूसरे की केयर करते नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के बीच की प्यारी तकरार के कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जो यूजर्स को अपना कायल बनाते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स अपनी पत्नी को एक डराकर उसे धमकी देते हुए सुधारने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसे देख उसकी पत्नी चंद सेकंड में ही थर-थर कांपते हुए उसे सॉरी बोलती है और उसके पैर पकड़ कर माफी मांगती नजर आती है.
بیوی سے بدلہ لینے کا سیاحتی طریقہ 😂 pic.twitter.com/btknwIkSXE
— Pakistan Tourism 🇵🇰 (@PakistanJannatt) December 25, 2022
पत्नी ने मांगी माफी
दरअसल वायरल हो रही वीडियो में शख्स को पहाड़ों पर केबल तार की सैर करते देखा जा रहा है. इस दौरान अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए शख्स सेफ्टी हार्नेस खोलने की कोशिश करता है और पत्नी को कहता है कि अगर उसने उसे परेशान करना बंद नहीं किया तो वह उसे नीचे फेंक देगा. इस पर उसकी पत्नी डर जाती है और उसके पैर छूकर माफी मांगती नजर आती है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल वीडियो में पति ने मजाक करते हुए पत्नी को डराने की कोशिश की है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तान टूरिज्म की ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. वीडियो को देख जहां कुछ यूजर्स ने इस पर मजे लिए हैं. वहीं कुछ यूजर्स महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की ओर ध्यान खींचते हुए इसकी आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: शादी के लिए दादी को दिखाई दिशा पाटनी की बोल्ड तस्वीर,