घर में नहीं थी खाना रखने के लिए व्यवस्था, तो शख्स ने साइकिल के टायर को ही बना दिया डाइनिंग टेबल, देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स टेबल पर बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है. शख्स के घर में डाइनिंग टेबल नहीं थी. तो उसने देसी जुगाड़ लगाते हुए. साइकिल के पहिए को ही घूमती हुई टाइम टेबल बना लिया.
![घर में नहीं थी खाना रखने के लिए व्यवस्था, तो शख्स ने साइकिल के टायर को ही बना दिया डाइनिंग टेबल, देखें वीडियो man turned his bicycle tyre into a dining table desi jugad video going viral on social media घर में नहीं थी खाना रखने के लिए व्यवस्था, तो शख्स ने साइकिल के टायर को ही बना दिया डाइनिंग टेबल, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/d5b6a4f7202447e378ec8299191071b51707375966863907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Desi Jugad Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो में आपको लोगों के ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं. जो आपको हंसा देते हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसी हरकतें करते हैं. जो आपको हैरानी में डाल देती हैं. भारत में एक शब्द बहुत इस्तेमाल किया जाता है जुगाड़. जुगाड़ का मतलब होता है कोई काम अगर किसी तरीके से बना रहा हो तो जोड़ तोड़ के तोड़ मरोड़ के उसका काम बना देना. ऐसी ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो. इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं '1यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.'
साइकिल से बनाया देसी जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स टेबल पर बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है. शख्स के सामने कई प्रकार के व्यंजन हैं. वह शख्स बड़े ही चाव से खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन इस वीडियो में जो देखने वाली बात है. वह है उस शख्स के सामने रखी उसकी डाइनिंग टेबल. शख्स के सामने जो डाइनिंग टेबल रखी है वह आम नहीं है. दरअसल वो साइकिल का पहिया है. शख्स के घर में डाइनिंग टेबल नहीं थी. तो उसने देसी जुगाड़ लगाते हुए. साइकिल के पहिए को ही घूमती हुई टाइम टेबल बना लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
'टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए'
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jolil7565 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद खूब मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ये टेलेंट इंडिया वाले ही दिखा सकते है' एक अन्य यूजर ने कहा है 'कुछ भी हो शौक तो पूरे हो रहे हैं ना.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)