शख्स ने टेक्नोलॉजी का ऐसा किया इस्तेमाल, लोग कहने लगे 2045 में जी रहा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग इसे 2045 का बता रहे हैं.दरअसल इस वीडियो में एक शख्स ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है, जिसको देखकर हर कोई दंग है.
![शख्स ने टेक्नोलॉजी का ऐसा किया इस्तेमाल, लोग कहने लगे 2045 में जी रहा, वीडियो वायरल Man used technology in such a way, people started saying he is living in 2045, video goes viral शख्स ने टेक्नोलॉजी का ऐसा किया इस्तेमाल, लोग कहने लगे 2045 में जी रहा, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/9ebdd1806aa1b46bd5628fc98749ecd91705152652992906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंसान लगातार तरक्की कर रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि पहले धरती पर जिन जगहों पर पहुंचना असंभव था, आज टेक्नोलॉजी के जरिए हम वहां तक पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ देश अपनी टेक्नोलॉजी के जरिए पूरी दुनिया में अपना नाम कर रहे हैं. लेकिन आज हम सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की बात कर रहे हैं. जिसमें एक शख्स एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 1 टॉयर वाली इलेक्ट्रिक साइकिल जैसे किसी चीज का इस्तेमाल कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके लोग कह रहे हैं कि ये भविष्य का 2045 है.
वीडियो में ऐसा क्या ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गोल पहिए जैसी चीज पर खड़ा है. जिसके बाद वो चीज सड़क पर सरपट दौड़ती नजर आ रही है. इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो शख्स आराम से उस ‘अनोखी बाइक’ पर खड़ा है और गिर भी नहीं रहा है. इतना ही नहीं उस शख्स ने गजब तरीके से बैलेंस किया हुआ है. वो शख्स बहुत बेहतरीन तरीके से उस बाइक जैसी चीज को चला रहा है. एक कार सवार ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार सवार व्यक्ति 40 की स्पीड पर है, जबकि वो ‘अनोखी बाइक’ वाला शख्स उससे भी कहीं तेज रफ्तार पर सड़क पर चल रहा है.
This dude is living in 2045 pic.twitter.com/CaQDNPlbpt
— More Crazy Clips (@MoreCrazyClips) January 11, 2024
बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर @MoreCrazyClips नाम की आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है कि ये शख्स तो 2045 में जी रहा है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या बेहतरीन बाइक है’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘सचमुच में ये शख्स भविष्य की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहा है’. 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन यानी 1.2 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है. हालांकि ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें:इतनी भी नहीं पीनी चाहिए शराब, देखिए नशे की हालत में इस शख्स का क्या हुआ हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)