Viral video of breaking ice through rocket: सोशल मीडिया के दौर में कई तरह के अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. युवा नई चीजों की खोज में लगा हुआ है. आपने भी कई तरह के अनोखे प्रयोगों का वीडियो देखा होगा. आज हम भी ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट वाला वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं. जिसमें कुछ युवक बर्फ तोड़ने की निंजा टेक्निक दिखाते हुए नजर आते हैं. एक नदी में जमी बर्फ को पल भर में तोड़ने का उनका प्रयोग सफल रहा है. युवाओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दिवाली वाले रॉकेट से तोड़ी बर्फ
वीडियो की शुरुआत में एक युवक हाथ में रॉकेट लिए नजर आता है. युवक रॉकेट को जलाता है और नदी में एक कोने से अंदर डाल देता है. रॉकेट जलते हुए पानी के अंदर ही कुछ दूर तक ट्रेवल करता है फिर फूट जाता है. रॉकेट के फूटने से पानी पर जमी बर्फ भी कई हिस्सों में टूट जाती है. जिसे देखकर वीडियो वाला युवक व उसका साथी हंसने लगते हैं. वीडियो में युवकों का यह अनोखा बर्फ तोड़ने का एक्सपेरिमेंट सफल रहता है.


देखें वीडियो: 






बर्फ तोड़ने की निंजा टेक्निक का वीडियो हुआ वायरल
बर्फ तोड़ने की निंजा टेक्निक का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है. जिसके चलते कई सोशल मीडिया साइट पर यह एक्सपेरिमेंट वायरल हो गया है. इस वीडियो को मीमवालान्यूज नाम के एक मीम पेज पर भी शेयर किया गया है. जहां पर कैप्शन दिया गया है- 'रॉकेट को पानी में कैसे लॉन्च करें'. कुछ सोशल मीडिया साइट पर लोग इस एक्सपेरिमेंट को देखकर खुश नहीं है. उनका मानना है कि पानी को इस तरह से गंदा नहीं करना चाहिए.