देसी जुगाड़ को भारत सहित कई देशों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. इन जुगाड़ों के वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब प्यार भी देते हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही देसी जुगाड़ के वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो में सिंपल तकनीक का इस्तेमाल करके पानी के बहाव को शख्स द्वारा कम किया गया है. वीडियो देखने में जितना साधारण है उतना ही इनोवेटिव भी है. किसान देसी तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी समस्या का समाधान करता नज़र आता है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही किसान के दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं. 


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान ने पानी के बहाव को कम करने के लिए देसी जुगाड़ लगाया है. किसान ने खेत की पानी की समस्या को निपटाने के लिए गजब का दिमाग लगाया है. वीडियो में कई सारी मेड़ नजर आ रही है. मेड़ काफी गहरी हैं और सबमें पर्याप्त मात्रा में धीरे-धीरे पानी पहुंचना है. ऐसे में किसान ने एक पॉलीथिन के बैग में पानी भरकर उसे पानी के बहाव के आगे रख दिया है. पानी बैग के साथ-साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ता नजर आता है, जिससे सभी मेड़ो में धीरे-धीरे पर्याप्त पानी भर जाता है. आप भी देखिए ये वीडियो.


यहां देखिए वीडियो:






सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो देखने में जितना सिंपल लग रहा है उतना ही कमाल का है. किसान ने पानी के वजन का इस्तेमाल करके अपने खेत की समस्या का समाधान किया है. वीडियो को लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है. अब तक 18 करोड़ से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं 45 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग शख्स के देसी जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


पानी में डंडा मार रहे शख्स ने मगरमच्छ को दिलाया गुस्सा, फिर जो हुआ खुद ही देख लीजिए


Watch: बोट में टाइगर ने लगाई अद्भुत छलांग, वीडियो देख याद आ जाएगा 'लाइफ ऑफ पाई' का सीन