Watch: ये शख्स बिल्डिंग से उतरने के लिए सीढ़ियों का नहीं दीवारों का करता है इस्तेमाल, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति बिल्डिंग से नीचे उतरने के लिए दो दीवारों को इस्तेमाल करता है.
![Watch: ये शख्स बिल्डिंग से उतरने के लिए सीढ़ियों का नहीं दीवारों का करता है इस्तेमाल, वीडियो वायरल man uses walls not stairs to get down from the building video viral Watch: ये शख्स बिल्डिंग से उतरने के लिए सीढ़ियों का नहीं दीवारों का करता है इस्तेमाल, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/2ecf3ac1fcbc91185a0a7f1982ca1929_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: हमारी ये दुनिया (World) जुगाड़ू लोगों से भरी हुई है. हर किसी को अपने सारे काम शॉर्टकट और आसानी से करने हैं. इसके लिए लोग कभी-कभी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ये लोग वो होते हैं, जिन्हें पता नहीं आखिर किस बात की जल्दबाज़ी होती है. जल्दबाज़ी न भी हो तब भी ये आदत से बाज नहीं आते. ऐसे ही एक शख्स का इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो को देख आप हैरान हो जाएंगे. सबसे पहले तो आपके मन में यह सवाल आएगा कि आखिर जो काम इतनी आसानी से हो सकता था, उसके लिए रिस्क उठाने की क्या जरूरत थी. आखिर इन लोगों को कहा भी क्या जाए, एडवेंचर (Adventure) के लिए ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.
View this post on Instagram
बिल्डिंग से उतरने का गजब तरीका
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप एक व्यक्ति को बिल्डिंग (Building) से नीचे उतरते हुए देख सकते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि ये शख्स बिल्डिंग से नीचे उतरने के लिए सीढ़ियों (Stairs) या एस्केलेटर(Escalator) की मदद नहीं ले रहा, बल्कि सीधा दो दीवारों के बीच छलांग मारता है और झट से नीचे आ जाता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स जिस तरह से नीचे उतरता है उसमें बहुत खतरा है और ये जानलेवा भी साबित हो सकता है, लेकिन इस अजब-गजब तरीके से नीचे उतरने में भी इनका पैशन शामिल है.
वीडियो वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर sportscenter नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया है, 'इसे ट्राई न करें.' 3 दिन पहले ही अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.84 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लाखों लोगों ने वीडियो देखा है और कुछ ने प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा, 'थोड़ी सी गलती और खेल खत्म.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्लीज ऐसा कुछ भी न करें.'
ये भी पढे़ं- 51 साल बाद शख्स ने Library को लौटाई किताब, माफीनामे में कही ये बात
ये भी पढे़ं- Watch: गलती या मजाक? शख्स ने CV में कुत्ते की फोटो लगाकर मांगी नौकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)