Jugaad Video: वाशरूम में लगी थी हाथ सुखाने की मशीन, फिर एक बंदे ने लगाया ऐसा खुराफाती दिमाग कि हक्के-बक्के रह गए लोग
Desi Jugaad Viral Video: इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे शौचालय में लगे हैंड ड्रायर का इस्तेमाल एक शख्स अपनी हेयर स्टाइल बनाने के लिए करने लगता है. उसका ये जुगाड़ देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
Trending Desi Jugaad Video: शॉपिंग मॉल और सिनेमाघरों के वाशरूम में अक्सर आपने हैंड ड्रायर मशीन (Hand Dryer) लगी देखी होगी और अपना हाथ सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल भी कभी ना कभी किया ही होगा. मगर सोशल मीडिया पर एक बंदे का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसने अपने खुराफाती दिमाग का इस्तेमाल करके हैंड ड्रायर से अपना बाल सेट कर लिया और लोगों के बीच छा गया.
वायरल वीडियो में आप वॉशरूम में लगे हैंड ड्रायर के नीचे एक तिगड़मबाज बंदे को उकड़ू स्टाइल में बैठकर, अपने बालों में कंघी करते हुए, बाल सेट करते देखेंगे. एक तरह से देखा जाए तो इस बंदे ने हैंड ड्रायर का इस्तेमाल हेयर ड्रायर की तरह किया, जिसके जुगाड़ ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे वॉशरूम में लगे हैंड ड्रायर के नीचे बैठकर ये बंदा अपने बाल सेट कर रहा है.
वीडियो देखिए:
Necessity is mother of invention... pic.twitter.com/iJ8J5MxG9x
— Arif Shaikh IPS (@arifhs1) February 2, 2023
बंदे ने लगाया गजब का दिमाग
वीडियो देखकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि हैंड ड्रायर का इस्तेमाल आजतक हाथ सुखाने के लिए होता आया है, लेकिन इस शख्स ने इस मशीन को हेयर ड्रायर बना दिया. वो कहा जाता है न कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है, ठीक इसी तरह जरूरत पड़ने पर ऐसे देसी जुगाड़ ढूंढ निकालना हम इंडियन को बहुत अच्छे से आता है. वीडियो देखकर आपको भी मजा आ गया होगा.
बंदे का जुगाड़ देख इंप्रेस हुए लोग
इस जुगाड़ू वीडियो (Jugaad Video) को आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख (@arifhs1) ने 2 फरवरी को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है." इस क्लिप को अब तक तक 33 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स भी मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस जुगाड़ से खुश होकर तरह-तरह के इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "कमाल का लड़का है. यह बंदा 'जुगाड़पुर' का राजा होगा." एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, "मान गए इस आदमी के दिमाग को." एक तीसरे ने लिखा, "हम इंडियन्स जुगाड़ ढूंढने और इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं."
ये भी पढ़ें:
कुत्ते को टांगों से पकड़ झुला रहे हैं लड़का-लड़की, Video देख लोगों का फूटा गुस्सा