Jugaad Viral Video: शहरों से लेकर गांव तक में लोगों को पशुपालन का काम करते देखा जाता है. पशुपालन आय से साधनों में सबसे अहम बनता जा रहा है. जिसके जरिए पशुपालन करने वालों की आमदनी में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हो रही है. फिलहाल इस काम को कर पाना उतना भी आसान नहीं है, जितना इसे देख कर लगता है. अक्सर हमने देखा है कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर एक साथ कई भेड़ों के आ जाने से जाम लग जाता है. ऐसे में कई बार कुछ भेड़ें सड़क हादसों का शिकार भी हो जाती हैं.


आमतौर पर भेड़ या फिर बकरियों को झुंड में पालने वाले किसान उन्हें सड़कों पर ले जाते समय उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. इन दिनों एक किसान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने एक जुगाड़ से सड़क पर भेड़ों को बेहद सुरक्षित तरीके से लेकर जाते देखा जा सकता है. यहीं कारण है कि किसान का जुगाड़ देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.






भेड़ों की सुरक्षा के लिए बनाया वाहन


वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे ट्विटर पर संकेत उपाध्याय नाम के शख्स ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स सड़क पर वाहन चलाते नजर आ रहा है. जिसके पीछे जुगाड़ से बने एक ढांचे को देखा जा सकता है. जिसके अंदर ढेर सारी भेड़ें मौजूद हैं और जैसे-जैसे शख्स का वाहन आगे जाता है तो उससे बंधा होने के कारण उनका जुगाड़ू वाहन भी आगे बढ़ता है. जिसके कारण उसके अंदर की भेड़ें भी सड़क पर आगे बढ़ती हैं.


यूजर्स को भाया वीडियो


भेड़ों को सड़क पर किसी हादसे से सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया यह जुगाड़ हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स शख्स के जुगाड़ू दिमाग की सराहना कर रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए इसे जानवरों को सुरक्षित रखने का सबसे सही तरीका बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: नदी पर एक ही जगह होती रही मूसलाधार बारिश,