देश का अब ऐसा कोई भी कोना बाकी नहीं रह गया है, जहां गाड़ियां सड़कों पर न दौड़ती हों. शहर हो या गांव, हर जगह अब लोगों के पास खुद का वाहन आ गया है. एक वक्त था, जब गाड़ियां केवल अमीर लोगों के पास ही हुआ करती थीं. लेकिन आजकल गरीब लोगों के घर में भी इसे आसानी से देखा जा सकता है. अब गाड़ियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है तो जाहिर सी बात है कि ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ेगी. लोगों को रोड क्रॉस करने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि जैसा कि हम पहले भी यह बात बता चुके हैं कि भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. वे हर काम को जुगाड़ लगाकर आसानी से कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर आपने कई जुगाड़ वाले वीडियो देखे होंगे. लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, उसे देखकर तो आप भी मान लेंगे कि जुगाड़ निकालने में भारतीयों से कोई टक्कर नहीं ले सकता. दरअसल इस वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क के किनारे खड़ा नजर आ रहा है. वह सड़क पार करने की कोशिश में है. लेकिन मुश्किल यह है कि गाड़ियां रफ्तार में भाग रही हैं और कोई भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई गाड़ी को सड़क पर दौड़ाए चले जा रहा है. ऐसे में सड़क पार करने के इंतजार में बैठा शख्स करे तो क्या करे.
घुटनों के बल सड़क पर बैठा शख्स
आमतौर पर लोग ऐसी स्थिति में ट्रैफिक सिग्नल के रेड होने का इंतजार करते हैं. लेकिन इस शख्स ने अपने दिमाग पर जोर डाला और एक धांसू आइडिया खोज निकाला. जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स चुपचाप घुटनों के बल सड़क पर बैठ जाता है और फिर घिसटकर सड़क पार करने लगता है. उसे देखकर लोगों को लगा कि वह चल नहीं सकता है. बस फिर क्या था, लोगों को उसपर दया आ गई और सबने अपनी गाड़ी रोक दी. इस दौरान एक शख्स अपनी कार से निकलकर बाहर आता है और शख्स की सड़क पार करने में मदद करने लगता है.
निंजा टेक्नीक की लोगों ने की तारीफ
शख्स जैसे ही सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच जाता है, वह उठकर खड़ा हो जाता है और वहां से भाग निकलता है. यह देखकर उसकी मदद कर रहा व्यक्ति भी चौंक जाता है और उसका दौड़कर पीछा करने लगता है. इंटरनेट पर सड़क पार करने की इस निंजा टेक्नीक की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 4 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद ही पैदा हो गई बच्ची, 328 ग्राम है वजन! पैरेंट्स का देखकर फटा कलेजा