फोन चलाते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया शख्स, तेज रफ्तार ट्रेन से ऐसे बची जान
Man Walked On Rail Track: एक शख्स फोन चलाते-चलाते इतना उसमें खो जाता है कि वह चलते-चलते ट्रेन के ट्रेक पर पहुंच जाता है. ट्रेन से टक्कर होने से सिर्फ एक सेकेंड से बच जाता है.
Man Walked On Rail Track: फोन आने के बाद दुनिया में बहुत बदलाव आया है. लोगों का अच्छा खासा समय फोन में चला जाता है. लोग सभी काम करते हुए फोन चलाते रहते हैं. जिनका कई बार उन्हें नुकसान भी हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
जहां एक शख्स फोन चलाते-चलाते इतना मशगूल हो गया है कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि वह रेल ट्रेन के ट्रैक पर जा पहुंचा है. जहां वह मौत को टक्क से छू के वापस आ जाता है. एक सेकंड के अंतराल से ही उसे शख्स की जान बच जाती है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
फोन के चक्कर में चली गई होती जान
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से एक काफी हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां फोन के चक्कर में एक शख्स की जान जाते-जाते बची है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन स्टेशन पर होता है और फोन चला रहा होता है. शख्स फोन चलाते-चलाते आगे बढ़ रहा होता है. उसे यह ध्यान भी नहीं होता कि वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच चुका है. जितनी देर में उसे यह ध्यान आता है कि वह ट्रैक पर आ चुका है.
यह भी पढ़ें: ई-सिगरेट पी रही महिला के ऑटो में जबरन चढ़ा फर्जी पुलिसवाला, मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत
ट्रेन उसके लगभग सामने आ चुकी होती है. थी वह अपने कदम पीछे कर लेता है और ट्रेन की चपेट में आने से बच जाता है. अगर एक सेकंड और उसका ध्यान और फोन पर होता. तो शख्स अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता. फोन चलाने की लत इस शख्स की लगभग जान ले चुकी होती. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Video: पति के सीने पर चढ़कर पत्नी ने मनाया करवा चौथ, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dailymail के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. काफी लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जब भगवान आपको स्वर्ग का निमंत्रण नहीं देना चाहता.' गुलाबी रंग की लड़की ने कहा “न मेरा सर्कस, न मेरा बंदर, अगर देखें तो, उसे दोष नहीं दिया जा सकता, अगर कोई खतरनाक जगहों पर भी अपने फोन पर इतना ध्यान देता है तो यह उसकी गलती है.'
यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर ही पेशाब करने लगा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने