Dangerous Stunt: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. कई बार स्टंट (Stunt) करने के दौरान लोगों के साथ हादसा भी हो जाता है. ऐसा भी देखने को मिला है कि कई नौजवान स्टंट करने के दौरान अपनी जान तक गंवा चुके हैं, लेकिन इतने हादसों के बाद भी लोगों को सबक नहीं मिला है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो ट्रेड (Trendin Video) कर रहा है, जिसमें एक लड़का हजारों फीट ऊपर आसमान में रस्सी पर चलने का स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हजारों फीट ऊपर पैराशूट (Parachute) से बंधी रस्सी पर चलने की कोशिश कर रहा है. रस्सी पर शख्स पहले बैठा होता है और धीरे से खड़ा होकर रस्सी पर बैलेंस बनाते हुए चलने की कोशिश करते नजर आ रहा है.
बैलेंस बिगड़ा और सीधा..
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का रस्सी पर धीरे से खड़े होकर चलने की कोशिश करता है. एक बार को देखकर ऐसा लगता है कि उसने रस्सी पर बैलेंस बना लिया है, लेकिन अगले ही पल कुछ और हो जाता है. उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर पड़ता है.
वीडियो देख दहल जाएगा दिल
इतनी ऊंचाई से गिरते हुए शख्स को देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. ये मंजर बहुत ही भयानक दिख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम earthpix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को कई मिलियन लोग देख चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
शख्स ने पहन रखा था पैराशूट
स्टंट कर रहे इस शख्स ने सुरक्षा का भी ध्यान रखा है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, इस शख्स ने हवा में ये स्टंट करते समय पीठ पर पैराशूट बैग पहन रखा था. कैप्शन में लिखा है कि व्यक्ति सुरक्षित है क्योंकि उसने पैराशूट पहन रखा है. इसलिए हवा में कुछ देर नीचे गिरने के बाद उसका पैराशूट खुल गया और उसके साथ कोई हादसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- Watch: ऑफ-रोडिंग के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी हो जाएंगे हैरान
ये भी पढे़ं- Watch: कुत्ते को दिया तरबूज का इतना छोटा पीस, गुस्से में हो गया लाल