Watch: 2 हज़ार फीट की ऊंचाई पर चलते इस शख्स को देखिए, डरावना है ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शख्स को 2 हजार फीट की ऊंचाई पर चलते हुए देख सकते हैं. वीडियो को देखकर ही यूजर्स डर रहे है.
Walking Above Two Thousand Feet: क्या आप 'एक्रोफोबिया' (Acrophobia) के बारे में जानते हैं? हमें मालूम है कि अधिकांश लोगों को इस शब्द के बारे में जानकारी नहीं होगी. हालांकि, बहुत से लोग इसी फोबिया के शिकार होते हैं. चलिए आपको इसका अर्थ बताते हैं. एक्रोफबिया का अर्थ होता है ऊंचाई से डर.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर 100 में से करीब 5 लोगों को यह फोबिया होता है. डर के कारण सांस फूलने लगती है, पसीना छूटता है, चक्कर आता है, उल्टी आने लगती है, यहां तक कि इंसान पूरी तरह पैनिक कर सकता है. वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. जिसे देखने के बाद बहुत से लोगों के पसीने छूट जाएंगे.
Omg!! Very scary😰 pic.twitter.com/U9C7jBorEh
— People Are Awesome (@Osmpeoples) August 8, 2022
इस वीडियो में आप एक शख्स को 2 हजार फीट की ऊंचाई पर चलते हुए देखेंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स पहाड़ पर लगे आयरन रॉड की मदद से हजारों फीट की ऊंचाई पर चलता है. पतली सी रॉड और नीचे खाई. इस पर बैलेंस करना ही बहुत बड़ी बात है.
ऐसा एडवेंचर कौन करता है?
वायरल वीडियो में आप खाई देख सकते हैं और उसे महसूस भी कर सकते हैं. कई लोग तो वीडियो को देखने के बाद ही डर महसूस कर रहे हैं. हमें नहीं मालूम कि जो शख्स वीडियो में चलता हुआ दिख रहा है उसने सुरक्षा ले रखी है या नहीं. हालांकि, ऊंचाई को देखकर यही लगता है कि बिना सुरक्षा के यहां चलना जानलेवा साबित हो सकता है.
स्विट्जरलैंड का है वीडियो
वीडियो पर लिखा है - 'स्विट्जरलैंड (Switzerland) में जमीन से 2000 फीट ऊपर चलना.' इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर People Are Awesome नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral: स्केटबोर्ड से स्टंट करने की कोशिश हुई बुरी तरह से फेल, 5 सेकेंड में 3 बार गिरा शख्स
ये भी पढ़ें- Trending News: पंजाब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए गाड़ी पर की फायरिंग, सामने आया CCTV फुटेज