Viral Video: कमर में तौलिया लपेट मेट्रो में घुसा शख्स, यूजर्स की निकली हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स को दिल्ली मेट्रो के अंदर तौलिया लपेटे देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरत में नजर आ रहे हैं.
![Viral Video: कमर में तौलिया लपेट मेट्रो में घुसा शख्स, यूजर्स की निकली हंसी Man walking wrapped in towel inside Delhi Metro Viral Video Viral Video: कमर में तौलिया लपेट मेट्रो में घुसा शख्स, यूजर्स की निकली हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/1da1af415e1d5b98a9350b348031ee271670570055126212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया हर किसी को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रही है. जिसके कारण आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ कंटेंट क्रिएटरों को अजीबोगरीब हरकत करते देखा जाता है. उनकी इन हैरतअंगेज हरकतों को देख यूजर्स सकते में आ जाते हैं, ऐसे में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचते नजर आते हैं.
हाल ही में मोहित गौहर नाम के एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब टास्क पूरे करते देखा गया, जिसे देख दिल्ली की जनता समेत सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं. जहां एक वीडियो में मोहित गौहर दिल्ली मेट्रो में गर्लफ्रेंड की मांग करते देखे गए हैं. वहीं यह शख्स मेट्रो स्टेशन के अंदर कॉफी पीते और दांत साफ करते नजर आ चुका है.
View this post on Instagram
मेट्रो में तौलिया लपेटे नजर आया शख्स
हाल ही में इस शख्स का एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सभी वीडियो को पीछे छोड़ दिया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स इस शख्स की हिम्मत के कायल हो गए हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में यह शख्स लोगों से भरी हुई मेट्रो में कमर में सिर्फ तौलिया लपेटे और बनियान पहने घूमते देखा गया. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज
वायरल हो रही वीडियो में शख्स को तौलिया पहने आराम से मेट्रो के एक डिब्बे के अंदर घूमते और शीशे में देखकर बाल संवारते देखा जा रहा है. जिसे देख मेट्रो में सवार लोग हंसते नजर आ रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर तकरीबन 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 53 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: रेलवे स्टेशन पर खड़े TTE के सिर पर गिरा हाईटेंशन तार,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)