Video: शादी के लिए आया रिश्ता तो शख्स ने पूरे गांव को दी चेतावनी, 'अगर किसी ने भड़काया तो...'
Trending Video: लड़के ने कहा कि कल मेरा रिश्ता आने वाला है. अगर लड़की वालों को पता चला कि मैं शराब पीता हूं और रिश्ता टूट गया तो किसी के साथ अच्छा नहीं होगा.
![Video: शादी के लिए आया रिश्ता तो शख्स ने पूरे गांव को दी चेतावनी, 'अगर किसी ने भड़काया तो...' man warned the entire village after getting rishta for marriage funny video goes viral Video: शादी के लिए आया रिश्ता तो शख्स ने पूरे गांव को दी चेतावनी, 'अगर किसी ने भड़काया तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/30b26f35b6361c6dafb5195b7506d1ae1712116705340208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Video: शादी के लिए रिश्ते आना फिर ठीक तरीके से शादी संपन्न हो जाना बड़ी बात होती है. कई बार किसी ना किसी वजह से रिश्ता बीच में ही टूट जाता है, इसके लिए रिश्तेदार या गांव में आस पड़ोस के लोगों का भी हाथ माना जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लड़की वालों का रिश्ता आने के बाद पूरे गांव में मुनादी करवा रहा है. शख्स लोगों को चेतावनी दे रहा है कि किसी भी व्यक्ति ने उसके खिलाफ लड़की वालों को भड़काया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
लड़के ने मुनादी कराया, "कल मेरा रिश्ता आने वाला है. अगर लड़की वालों को पता चला कि मैं शराब पीता हूं और रिश्ता टूट गया तो किसी के साथ अच्छा नहीं होगा. आप लोगों से अनुरोध है कि कल के दिन अपने घर पर रहे हैं. अगर शादी टूटेगी तो किसी के साथ अच्छा नहीं होगा." इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर (@ChapraZila) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
आपलोग से अनुरोध है शादी हो जाने दीजिए 😂 pic.twitter.com/3qdclZzGfy
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) April 2, 2024
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सही बात है, शादी हो जाने दीजिए." एक और यूजर ने लिखा, "कल की जरूरी सूचना इस लड़के का शादी फिर से cancel हो गया." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "अब तो पक्का है कि शादी नहीं होगी."
ये भी पढ़ें-
Viral: 'जाएं भी या नहीं...', लड़की वालों ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, पढ़कर सोच में पड़े रिश्तेदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)