पुल से कूदकर सुसाइड करने ही वाला था शख्स... तभी पुलिस ने जान पर खेलकर नीचे उतारा, Video Viral
Viral Video: यह वीडियो मेक्सिको का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स सुसाइड करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. उसे बचाने में वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जान की बाजी लगा दी.
![पुल से कूदकर सुसाइड करने ही वाला था शख्स... तभी पुलिस ने जान पर खेलकर नीचे उतारा, Video Viral Man was about to commit suicide by jumping from bridge police saved in MEXICO video viral पुल से कूदकर सुसाइड करने ही वाला था शख्स... तभी पुलिस ने जान पर खेलकर नीचे उतारा, Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/36c10acb568bfae8ad5e88e09b1aae301690353637547708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी के वीडियो वायरल हुए हैं, जो अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाते हैं. कई बार पुलिसकर्मी बिना किसी सेफ्टी उपकरण के इस तरह की बहादुरी दिखाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ने बहादुरी दिखाकर एक शख्स की जान बचा ली. कई बार ऐसे वीडियो तब सामने आते हैं जब कोई शख्स सुसाइड कर रहा होता है, क्योंकि उस समय पुलिसवालों के पास ज्यादा समय नहीं होता है. इस वीडियो में भी एक शख्स सुसाइड करने की कोशिश करता है, लेकिन तभी पुलिसकर्मी ने ऐसी बहादुरी दिखाई, जिसे देखकर आप भी तारीफ करेंगे.
पुलिस ने बहादुरी दिखाकर बचाई जान VIDEO
वायरल हो रहा यह वीडियो मेक्सिको का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स सुसाइड करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. दरअसल, यह शख्स एक पुल पर चढ़कर उससे नीचे छलांग लगाना चाहता है. उसके सामने खड़े कुछ लोग और पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह उनसे बहस करने लगता है. पुलिस वाले उसे बहुत मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानता है.
A Mexican policeman prevents a suicide attempt, on a bridge, with no safety equipmentpic.twitter.com/IU1wC8T7Xs
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 24, 2023
तभी पीछे से उसी पुल पर बैठा एक पुलिसकर्मी चुपचाप धीरे-धीरे उस शख्स की तरफ बढ़ने लगता है. जिसके बाद उस शख्स के सामने खड़े बाकी पुलिसकर्मी उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करने लगते हैं. तभी पुल पर बैठा पुलिसकर्मी अचानक खड़ा हो जाता है और सुसाइड कर रहे शख्स की तरफ तेजी से बढ़ता है. आखिरकार यह पुलिसकर्मी उस शख्स को पकड़कर आगे की तरफ कूद जाता है. जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मी भी उस शख्स को पकड़ लेते हैं.
इससे पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर यूजर्स ने उस पुलिसकर्मी को हीरो बताया. इस वीडियो को अभी तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. बीते दिनों भी इस तरह के एक वीडियो वायरल हुए थे. उस घटना में एक महिला ऊंची इमारत से कूद कर सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन पुलिसकर्मियों तुरंत जाल फेंक कर और फुर्ती दिखाकर उसे सुसाइड करने से बचा लिया था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: छेड़छाड़ करता पकड़ा गया शख्स... महिला ने पहले जूते की माला पहनाई और फिर चप्पल से कर दी धुनाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)