(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लिफ्ट में इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी ले जा रहा था शख्स, अचानक हो गया ब्लास्ट- खौफनाक वीडियो आया सामने
Blast In lift Video: एक शख्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लिफ्ट के अंदर लेकर दाखिल होता है. जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है. बैटरी ब्लास्ट हो जाती है. हादसे का वीडियो काफी वीयरल हो रहा है.
Blast In lift Video: हम सब ने बचपन से एक कहावत सुनी होती है सावधानी हटी दुर्घटना घटी. यानी जहां व्यक्ति सावधान नहीं रहता वहीं दुर्घटना हो जाती है. इन दोनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप पहली बार यही कहेंगे. अगर आपको लगता है कोई चीज हाथ से को दावत दे सकती है तो उसका इस्तेमाल करते वक्त आपको एहतियात बरतनी होती है. नहीं तो फिर हादसा होने पर आप शिकायत नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति ने जरा सी चूक कर दी जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया.
लिफ्ट में फटी बैटरी
आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर काफी आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की सिर्फ एक ही समस्या होती है वह है उनकी बैटरी को चार्ज करना. आपको आसानी से इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी चार्ज करने की जगह नहीं मिलती. इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी ले जाते वक्त भी आपको खास है एहितयात बरतनी होती है. क्योंकि इस तरह की बैटरी के फटने का खतरा रहता है. वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही कुछ इंसिडेंट देखने को मिला है.
एक शख्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लिफ्ट के अंदर लेकर दाखिल होता है. जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है. बैटरी ब्लास्ट हो जाती है. हालांकि हो सकता है बैटरी पहले से ही डैमेज हो. लेकिन फिर भी इस तरह से लिफ्ट में लिथियम बैटरी ले जाना खतरे से खाली नहीं होता. वीडियो में जब थोड़ी देर बाद रेस्क्यू टीम आती दिखती है. तब शख्स पूरी तरह जला हुआ बाहर निकाला जाता है. खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
#Shocking
— Jasmeen Kaur (@JasmeenIndian) July 25, 2024
PLease RT
He took e-bike battery into lift. Lift door closed electro-charge of battery turns whole lift into a magnetic field😪
Possible, battery got damaged before.
Do not carry large rechargeable batteries in lift😌#ViralVideo #TejRan #MumbaiRains #TataMotors #KGF3 pic.twitter.com/55Thqi63Sx
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @JasmeenIndian नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 4.9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हमें विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को संभालते समय सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'काफी डरावना है ये.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इसका क्या कारण हो सकता है? चौंकाने वाला.'
यह भी पढ़ें: गुजरात में बारिश के दौरान पिता ने बेटे के साथ किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल