Trending Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई लोग तरह-तरह के स्टंट करते हुए अपनी जान को मुसीबत में डाल देते हैं. लाइक और कमेंट्स की दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि अब इंसान की जान की कोई कीमत नहीं बची है. एक कैमरा अब लोगों की जान और माल के नुकसान का जिम्मेदार बनता जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चलती ट्रेन की छत पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. बदकिस्मती से तभी शख्स के साथ ऐसा होता है कि देखने वालों की रूह कांप उठी.
तेज रफ्तार ट्रेन पर स्टंट करता दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार ट्रेन से लटकते हुए स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. हद तो तब हो जाती है जब ये शख्स स्टंट करते हुए ट्रेन की छत पर चढ़ जाता है और छत पर खड़े होकर बिजली के तारों के नीचे मौत का खेल करने लगता है. तभी शख्स को इतना जोरदार बिजली का झटका लगता है कि शख्स में आग लग जाती है और वो बुरी तरह से झुलस जाता है. पिछले कुछ सालों में ट्रेन पर स्टंट करने की घटनाओं में तेजी आई है. रेलवे प्रशासन और पुलिस बार-बार चेतावनी जारी करते हैं, लेकिन युवाओं में वायरल वीडियो बनाने की चाहत उन्हें जानलेवा कदम उठाने पर मजबूर कर रही है. गनीमत रही कि शख्स की जान बच गई.
जोरदार करंट की चपेट में आकर झुलसा पूरा शरीर
ट्रेन की छत पर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. स्टंट के दौरान वह ओवरहेड वायर से संपर्क में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चलती ट्रेन की छत पर खतरनाक स्टंट कर रहा था. इस दौरान उसने गलती से बिजली की हाई-वोल्टेज लाइन को छू लिया. करंट लगने के बाद युवक छत पर ही गिर गया और मौके पर अफरातफरी मच गई. बाद में शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसके बाद शख्स अस्पताल में बैठा रोता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....लोग रील के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं, ये हो क्या रहा है? एक और यूजर ने लिखा.....रील बनाते बनाते रेल बन गई, स्वाद आ गया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....उम्मीद है अब रील बनाने का भूत उतर गया होगा.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब