Trending Video: मगरमच्छ एक खतरनाक जीव है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसे पाला नहीं जाता बल्कि घर में आ जाए तो भगा दिया जाता है. मगरमच्छ आदमखोर होते हैं और इन्हें पालने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है. लेकिन एक शख्स गलती से मगरमच्छ को पाल बैठा ये समझकर कि यह एक खूबसूरत छिपकली है. इसके बाद जब उसे पता लगा कि यह बड़ा होकर कुछ ज्यादा ही खतरनाक लगने लगा है तो उन्हें शक हुआ, और उनका शक यकीन में तब बदला जब उसने मगरमच्छ की तरह आकार लेना शुरू कर दिया. इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


छिपकली समझ पाल रहा था मगरमच्छ


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स शौक ही शौक में पानी में मिले एक छिपकली जैसे दिखने वाले जीव को अपने घर ले आता है. थोड़े दिन तक तो सब ठीक रहता है लेकिन उन्हें ये महसूस होता है कि इसे हर दो घंटे में खाना चाहिए. वह उस बच्चे को हर दो घंटे में खाना देने लगे. इसके बाद उन्हें इसके शरीर में बदलाव नजर आए, जैसे इसकी पूंछ पर कांटे आना और स्किन का कड़क हो जाना. यह हर दिन बड़ा हो रहा था. शख्स ने कहा कि यकीनन यह एक छिपकली नहीं थी. ये तो एक मगरमच्छ था, जो अपने आकार में आ रहा था.






यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो


जब समझ आया बहुत देर हो चुकी थी


अब हमें समझ आ गया था कि हम बेला को छिपकली समझ पाल रहे थे असल में वो एक खूंखार मगरमच्छ था. लेकिन इस मगरमच्छ को परिवार वालों से प्यार हो चुका था और वह इनके परिवार का ही हिस्सा बन चुका था. इसलिए उन्होंने मगरमच्छ को घर में ही रखने का फैसला लिया और वह उससे रोज अपने प्यार को बढ़ाते जा रहे हैं. अब बेला उनके साथ ही रहता है और उनके ही बिस्तरों पर सोता है, यहां तक कि वे खाना भी साथ खाते हैं.


यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी


यूजर्स हुए हैरान


वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इसमें कौनसी बड़ी बात है, लोग मगरमच्छ को पाला करते हैं. एक और यूजर ने लिखा...तुम्हें छिपकली और मगरमच्छ में फर्क नहीं मालूम? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बढ़िया था गुरु.


यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते